Begin typing your search...

पत्नी का था अफेयर, पति ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर सिर काटकर पुलिस स्टेशन पहुंचा आरोपी

बेंगलुरु में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ देखा था, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने महिला का सिर काट दिया. इसके बाद वह कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है.

पत्नी का था अफेयर, पति ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर सिर काटकर पुलिस स्टेशन पहुंचा आरोपी
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 July 2025 5:18 PM IST

बेंगलुरु के अनेकल इलाके में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे शहर को सन्न कर दिया. एक पति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया. इतना ही नहीं, इसके बाद वह कटे हुए सिर को लेकर पुलिस थाने पहुंचा. दरअसल शंकर ने अपनी पत्नी मानसा को दूसरे शख्स के साथ देख लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच खटास आने लगी.

शंकर और मानसा की शादी को कुछ साल हो चुके थे. दोनों हीलालिगे गांव के एक किराए के घर में रहते थे. 3 जून की रात शंकर ने मानसा को बताया कि वह काम पर जा रहा है और अगली सुबह लौटेगा, लेकिन काम जल्दी खत्म होने के कारण वह उसी रात अचानक घर लौट आया. इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हिला कर रख दिया.

घर में था दूसरा शख्स

घर लौटने पर शंकर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देखा. इस बात को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. मानसा गुस्से में घर छोड़कर चली गई. इसके बाद भी मानसा कई बार घर लौटी और शंकर से बहस करती रही. लगातार झगड़ों और तनाव ने शंकर के मन में गुस्सा भर दिया.

हत्याकांड की रात

हत्या से एक रात पहले भी मानसा घर आई और उस दिन भी जमकर बवाल किया. शंकर का कहना है कि बार-बार के झगड़ों और उत्पीड़न से तंग आकर उसने अपना आपा खो दिया. गुस्से में आकर उसने मानसा की हत्या कर दी और उसका सिर काट दिया.

पुलिस स्टेशन में सरेंडर

हत्या के बाद शंकर ने मानसा का कटा हुआ सिर एक कपड़े में लपेटा और सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने पुलिस अफसरों के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया और आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि दंपति का एक बच्चा भी है.

crime
अगला लेख