धाकड़-लुबना का भी तोड़ दिया रिकॉर्ड! हाईवे पर खुलेआम सेक्स कर रहे एक और कपल का Video Viral
हाईवे पर ऑडी कार में कपल की अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल होने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. वीडियो में लड़की सड़क पर निर्वस्त्र घूमती दिखी, ट्रक ड्राइवर के टोकने के बावजूद कपल नहीं रुका. लोग इसे धाकड़-लुबना कांड से जोड़कर देख रहे हैं. कानून व्यवस्था और सार्वजनिक मर्यादा पर फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

मनोहरलाल धाकड़ और लुबना कुरैशी के हाईवे सेक्स कांड के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑडी कार में सवार कपल हाईवे किनारे खुलेआम अश्लील हरकतें करते नजर आ रहा है. वीडियो एक ट्रक ड्राइवर ने बनाया है जो बार-बार कपल को हटने को कहता है, लेकिन कपल किसी सार्वजनिक जगह की मर्यादा को ताक पर रखते हुए बेहिचक अपने में खोए नजर आता है.
ड्राइवर के मना करने पर भी लड़की बिना कपड़ों के सड़क पर घूमती है और व्यक्ति को चलने का इशारा करती है. इस पूरे घटनाक्रम का लगभग 136 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है. लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ नैतिकता की गिरावट नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था और सार्वजनिक अनुशासन के लिए भी गंभीर चुनौती है. फ़िलहाल ये वीडियो कब और कहां का है ये पता नहीं चल पाया है.
धाकड़-लुबना कांड से तुलना
वीडियो सामने आते ही लोग इसकी तुलना मनोहरलाल धाकड़ और लुबना कुरैशी के कांड से करने लगे. कई यूजर्स ने इस घटना को उसी ‘प्रेरणा सीरीज’ का हिस्सा बताया. सोशल मीडिया पर व्यंग्य और नाराज़गी भरे पोस्ट की बाढ़ आ गई है. अमित यादव ने लिखा, “नेताओं की नई पीढ़ी धाकड़ से आगे निकलने पर तुली है.”
सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता बन रही ‘ट्रेंड’
ज्योति यादव ने टिप्पणी की, “हाईवे पर धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब अंडरपास पर ऑडी शक्ति का FULL HD शो मार्केट में आ गया है.” वहीं सलोनी नाम की यूजर ने सरकार से अपील की कि ऐसे कृत्यों को सोशल मीडिया पर वायरल न होने दिया जाए. उन्होंने कहा, “अगर ऐसे वीडियो ट्रेंड बनते रहे तो लोग इसे पैशन समझने लगेंगे.”
कानून की आंखों में धूल
सवाल ये है कि क्या ऐसे मामलों पर प्रशासन की कोई स्पष्ट नीति है? क्या यह नैतिक पतन कानून की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है? इस तरह की घटनाएं ना केवल सामाजिक मूल्यों का ह्रास दिखाती हैं, बल्कि युवाओं को एक खतरनाक दिशा में ले जा रही हैं. अब ज़रूरत है कि कानून सार्वजनिक अश्लीलता पर सख्ती से कार्रवाई करे, ताकि सोशल मीडिया की सनसनी की जगह मर्यादा और अनुशासन को स्थापित किया जा सके.
(डिस्कलेमर- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है)