Lubna Qureshi या मयूरी मिश्रा? धाकड़ के सेक्स वीडियो पर बवाल जारी, सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम पहचान की जंग
मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ के कथित हाईवे सेक्स वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. महिला की पहचान को लेकर हिंदू यूजर्स उसे मुस्लिम लुबना कुरैशी और मुस्लिम यूजर्स उसे हिंदू मयूरी मिश्रा बता रहे हैं. विशेषज्ञों ने वायरल तस्वीरों को AI जनरेटेड कहा है. अब पुलिस ठोस सबूत जुटाकर असली पहचान स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है.

मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का हाईवे पर सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. वीडियो में दिख रही महिला की पहचान को लेकर इंटरनेट दो धड़ों में बंट गया है. हिंदू यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह मुस्लिम महिला लुबना कुरैशी है, जबकि मुस्लिम यूजर्स उसे हिंदू नाम मयूरी मिश्रा से जोड़ रहे हैं. दोनों ओर से स्क्रीनशॉट, फोटो और क्लिप साझा किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है.
इन अटकलबाजियों ने न केवल धार्मिक तनाव को हवा दी है, बल्कि महिला की असल पहचान को लेकर गहरी उलझन भी पैदा कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिखी महिला ने सफेद कढ़ाई वाली शर्ट पहनी हुई है, पर अब तक इस पोशाक को किसी प्रामाणिक व्यक्ति से जोड़ने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं. इस बीच मनोहरलाल धाकड़ पर लगे नैतिक आरोपों ने उनके राजनीतिक करियर पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.
AI है लुबना कुरैशी की वायरल फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरों को विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेटेड बताया है. सफेद टॉप वाली वायरल फोटो में महिला के दोनों कानों में अलग-अलग डिजाइन की बालियां दिखाई देती हैं, जो अक्सर AI जनरेटेड इमेज में देखे जाने का संकेत है. इसी तरह काले कुर्ते वाली एक अन्य फोटो में बाईं भौं सामान्य से ज्यादा उभरी हुई दिखती है, जो तस्वीर के बनावटी होने का शक बढ़ाती है.
कौन है मयूरी मिश्रा?
हाईवे पर चलते हुए दिखने वाली जिस महिला को मयूरी मिश्रा बताया जा रहा है, वह असल में ओडिशा की एक युवती है जिसने अपने इंस्टाग्राम पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उसका मध्य प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं. उसने बताया कि उसकी तस्वीर को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया और वह धमकियों का सामना कर रही है. इस खुलासे के बाद भी कई यूजर्स पुरानी ही तस्वीरें आगे बढ़ाते रहे, जिससे भ्रम और गहरा गया.
क्या कह रही है पुलिस?
मामले की जांच मंदसौर पुलिस कर रही है. एसपी अभिषेक आनंद ने बयान दिया है कि जब संदिग्ध महिला से पूछताछ की गई तो उसने वीडियो में होने से इनकार किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया पोस्ट और मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच शुरू की है. अधिकारी कहते हैं कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही किसी नाम की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी, इसलिए फिलहाल मयूरी मिश्रा या लुबना कुरैशी की कहानी महज इंटरनेट कयास है.
Webstory - 'देखिए Lubna Qureshi हाईवे वाली की धाकड़ तस्वीरें'
Webstory - हाईवे पर 'नेता जी' का पहले सेक्स कांड, फिर धाकड़ डांस
Webstory - हाईवे पर ये क्या कर रहे 'नेता जी'? रंगीन मिजाज मनोहर लाल!