May 27, 2025
माना जा रहा है कि यह कांड 13 मई को हुआ था. वीडियो में एक कार (MP-14-CC-4782) एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ी दिखती है.
वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान बीजेपी के पूर्व नेता मनोहर लाल धाकड़ के रूप में हुई, लेकिन धाकड़ के मुताबिक वीडियो में वह नहीं है.
वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने बयान जारी कर कहा कि मनोहर धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं.
महिला की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. वीडियो में वह पूरी तरह से सहयोग करती नजर आ रही है.
कथित धाकड़ का वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का दूसरा पार्ट भी सामने आया है जिसमें धाकड़ और महिला बीच हाईवे पर दोनों जाते हैं और ड्रांस करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है. कई यूज़र्स ने नेताओं की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं.
वायरल वीडियो पर धाकड़ ने कहा कि ये वीडियो में मैं नहीं हूं, मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.