June 9, 2025
सोनम रघुवंशी एक 24-25 साल की महिला हैं, जो मध्य प्रदेश के इंदौर की निवासी हैं.
सोनम हाल ही में एक हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामले के कारण सुर्खियों में आईं, जिसमें उन पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है.
यह मामला मेघालय में उनके हनीमून के दौरान हुआ, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी. हालांकि सब जानना चाहते हैं कि सोनम आखिर हैं कौन?
सोनम के परिवार के बारें में बात करें तो वह व्यापारिक परिवार से आती है. वह खुद भी प्लाईवुड का बिजनेस संभाल रही थी. उसके देवी सिंह रघुवंशी और भाई गौरव रघुवंशी का प्राइवेट फर्म भी है.
सोनम को अपने यहां ही काम करने वाले राज कुशवाहा से प्यार हो गया जो बिलिंग का काम देखता था.
कथित तौर पर राज, सोनम से पांच साल छोटा था. दोनों की दोस्ती हुई नजदकियां बढ़ी और प्यार हो गया. लेकिन उस मैट्रिमोनियल से सोनम और राजा का रिश्ता तय हो गया.
सूत्रों के मुताबिक सोनम ने पहले ही तय कर लिया था की राजा को अपने रास्ते से हटाना है. प्रेमी राज के साथ मिलकर उसने पूरी तैयारी कर ली थी.
11 मई शादी के बंधन में बंधे सोनम और राजा 23 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए और यहीं से सोनम का प्लान शुरू हो गया. जहां से राजा गायब हो गया.
साजिश के तहत सोनम और उसके प्रेमी ने तीन लोगों को हायर किया. जब वह राजा के साथ 22 मई को नोंग्रीट गांव में एक होमस्टे में रुके.
राजा नोंग्रीट के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद लापता हो गया और 2 जून को सोहरा के पास वेइसावडोंग फॉल्स की गहरी खाई में राजा का शव मिला.
हालांकि सोनम की कॉल डिटेल्स से पता चला कि वह शूटरों और राज के साथ संपर्क में थी और फरार थी.
सोनम रघुवंशी ने हफ्ते भर बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। वह बदहवास हालत में एक ढाबे में पहुंची और उसने वहां से अपने घर को फोन किया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.