मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा! बंगाल में छात्र और प्रोफेसर की शादी का VIDEO वायरल
Bengal News: बंगाल से एक कॉलेज का वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉलेज प्रोफेसर और छात्र शादी करते नजर आ रहे हैं. दुल्हन बनी प्रोफेसर और छात्र एक-दूसरे को माला पहना रही है और माथे पर सिंदूर लगा रही है. दोनों का साइन किया हुआ सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

College Professor Marries Student: सोशल मीडिया पर टीचर्स के डांस के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब एक स्टूडेंट और कॉलेज प्रोफेसर का वीडियो चर्चा में बना रहा है. जिसमें दोनों कॉलेज के कैंपस में शादी करते नजर आ रहे हैं. यह मामला पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी का है. प्रशासन इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में एप्लाइड साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की एक फैकल्टी मेंबर दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही हैं. उसने फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट से शादी की. हालांकि प्रोफेसर ने कहा कि यह एक प्रोजेक्ट का हिस्सा था. यह वीडियो सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. कॉलेज प्रशासन ने महिला प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने को कहा है.
कैंपस में रचाई शादी
वीडियो में दुल्हन बनी प्रोफेसर और छात्र एक-दूसरे को माला पहना रही है और माथे पर सिंदूर लगा रही है. दोनों का साइन किया हुआ सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रोफेसर ने दावा किया कि वीडियो को गलती तरीके से दिखाया जा रहा है. इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना फ्रेशर्स पार्टी के को लेकर एक एक्टिविटी का हिस्सा थी और इसे गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर वीडियो लीक किया गया. उन्होंने कहा, एक ड्रामा था जिसे हमने फ्रेशर्स पार्टी के लिए प्लान किया था. मैं उन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी जिन्होंने मुझे बदनाम करने की कोशिश की."
मामले की हो रही जांच
इस मामले पर वीसी तपस चक्रवर्ती ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ने बताया कि यह उनके विषय पर एक प्रदर्शन का हिस्सा था. हालांकि, MAKAUT के एक अन्य प्रोफेसर ने इस स्पष्टीकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के की चीजें सही नहीं है. विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने भी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जांच समिति मामले की आगे जांच करेगी. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है.