Begin typing your search...

फिल्मों में नजर आएगी वायरल गर्ल Monalisa! इस डायरेक्टर के साथ साइन की मूवी

Monalisa: महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए मोनालिसा को साइन किया है. एक्स पोस्ट में मोनालिसा ने कहा कि 'आप सभी के सपोर्ट एवं प्यार के कारण आज मूवी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को साइन किया है.

फिल्मों में नजर आएगी वायरल गर्ल Monalisa! इस डायरेक्टर के साथ साइन की मूवी
X
( Image Source:  statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 31 Jan 2025 8:25 AM IST

Viral Girl Monalisa: प्रयागराज के महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उन्हें एक फिल्म के लिए साइन किया गया है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए मोनालिसा को साइन किया है. बुधवार को मिश्रा मध्य प्रदेश के महेश्वर गए जहां उन्होंने वायरल गर्ल से मुलाकात की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स पोस्ट में मोनालिसा ने कहा कि 'आप सभी के सपोर्ट एवं प्यार के कारण आज मूवी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को साइन किया है, धन्यवाद आप सभी का. आज ऐसा लग रहा की सपने सच में पुरे होते हैं.' इससे पहले खबर सामने आई कि डायरेक्टर ने परिवार वालों की मौजूदगी में मोनालिसा को अपनी फिल्म के लिए सिलेक्टर कर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

दो दिनों बाद इंदौर में मोनालिसा की ट्रेनिंग शुरू होगी. पहले उसे पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर एक्टिंग की. इस फिल्म में मोना रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का रोल निभाएंगी. वहीं एक्टर राजकुमार राव के भाई अमित राव लीड रोल में रहेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म?

मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर अक्टूबर या नवंबर में रिलीज होगी. महाकुंभ में वायरल होने के बाद डायरेक्टर सनोज प्रयागराज पहुंचे थे, लेकिन मोनालिसा महाकुंभ से वापस जाने लगी. इसलिए फिल्म से जुड़े लोगों ने एमपी जाकर उससे व उनके परिवार से मुलाकात की. सनोज ने कहा कि यह लोग बहुत इनोसेंट हैं मैं उनका भविष्य बनाऊंगा. मोनालिसा के वीडियो को देख मैंने कहा था कि इस लड़की को में फिल्म में मौका दूंगा.

मेले बेचते हुई थी वायरल

महाकुंभ में मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची थी. एक यूट्यूबर ने उनसे बातचीत के दौरान उसका वीडियो रिकॉर्ड किया. फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मोनालिसा की नीली आंखें और सादगी ने उसका दिल जीत लिया. देखते ही देखते वह इंटरनेट पर छा गई. न्यूज चैनल, व्लॉगर, यूट्यूबर उसका इंटरव्यू लेने गए. इन सब से उसे फेम तो मिला, लेकिन उसका धंधा चौपट हो गया. लोग माला खरीदने की जगह उसके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने आने लगे. इसके बाद मोनालिसा के पिता ने उसे वापस घर भेज दिया.

भीड़ से परेशान हुई मोनालिसा

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें वायरल गर्ल भीड़ से बचती नजर आई. लोग इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने की होड़ करने लगे. इन सब से परेशान होकर मोनालिसा ने सेल्फी के लिए 200 रुपये की माला खरीदना अनिवार्य कर दिया. उसने मीडिया के कैमरे और इंटरव्यू से परेशान होकर मेला छोड़ दिया था और वापस अपने घर महेश्वर लौट गई.

India Newsमहाकुंभ 2025
अगला लेख