Begin typing your search...

टोल प्लाजा का ठेका मिला तो खुशी में चला दी दना-दन गोलियां, धरे गए तो मांग रहे माफी

मध्य प्रदेश में टोल प्लाजा का ठेका मिलने की खुशी में कुछ लोगों ने अपनी लाइसेंस बंदूकों से फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब उन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इसमें एक संदिग्ध अज्ञात है और पुलिस की पकड़ से फरार है. अधिकारियों इस मामले में भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का अनुरोध किया गया है.

टोल प्लाजा का ठेका मिला तो खुशी में चला दी दना-दन गोलियां, धरे गए तो मांग रहे माफी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Jan 2025 4:51 PM

मध्य प्रदेश में मुरैना में एक कुछ सदस्यों को टोल प्लाजा मिलने का जश्न मानना भारी पड़ गया. जहां से कुछ बन्दूकधारियों की वीडियो वायरल हुई और उनकी गिरफ्तारी. मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के दिमनी इलाके में रतिरामपुरा टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा का ठेका दिए जाने का जश्न मनाने के लिए हवा में कई गोलियां चलाई गईं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई. 19 जनवरी को, राजोरिया परिवार के सदस्यों, जिन्होंने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था, ने अपने लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं. समूह ने घटना को रिकॉर्ड भी किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें :MP के जबलपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-तलवार से 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

डर से मांगी माफ़ी

चार आरोपियों को सोमवार-मंगलवार की रात उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पांचवां संदिग्ध अज्ञात है और उसकी सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है। जिन लोगों ने गोलियां चलाईं, उन्हें बाद में अपने दोनों हथियार लाइसेंस और टोल प्लाजा कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने के डर से पुलिस से माफी मांगते देखा गया. हालांकि, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाइसेंस बंदूकों को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार किए गए लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

टोल प्लाजा कॉन्ट्रैक्ट को रद्द की सिफारिश

अधिकारियों का कहना है कि कलेक्टर को एक औपचारिक अनुरोध भेजा गया है, जिसमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए टोल प्लाजा कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने की सिफारिश की गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नैनागढ़ रोड, मुरैना निवासी सुभाष पाठक, जाबर खेड़ा गांव निवासी शिवदयाल उर्फ ​​बंटी राजौरिया, शर्मा गली, गोपालपुर, मुरैना निवासी अमर तिवारी उर्फ ​​पिंटा, पति गली, मुरैना निवासी शैलेन्द्र पाठक के रूप में हुई.

MP news
अगला लेख