Banking: ग्राहकों के लिए बड़े काम के हैं RuPay, VISA और MasterCard, समझिए अतंर और फायदे
डिजिटल युग में हर कोई कैश की जगह कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करता है. इससे बैंकिंग के काम-काज आसान हो जाते हैं. डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर आपने RuPay, VISA और MasterCard लिखा होता है. इनमें रूपे देश का पेमेंट नेटवर्क है, वीजा और मास्टरकार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क कंपनियां है.

RuPay, VISA And MasterCard Difference: भारत में बड़ी संख्या में कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं. जिसमें डेबिट कार्ट और क्रेडिट कार्ड का चलने तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर कार्ड पर अलग-अलग नाम लिखा होता है, जो आपके लेन-देन से जुड़े काम के लिए महत्वपूर्ण हैं.
जानकारी के अनुसार डिजिटल युग में हर कोई कैश की जगह कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करता है. इससे बैंकिंग के काम-काज आसान हो जाते हैं. डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर आपने RuPay, VISA और MasterCard लिखे देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है? आज हम आपको इन तीनों कार्ड में अंतर क्या होता है, इसके बारे में बताएंगे.
तीनों पेमेंट नेटवर्क कंपनियां
RuPay, VISA और MasterCard पेमेंट नेटवर्क कंपनियां होती हैं, जो कार्ड के जरिए कैशलेस पेमेंट सिस्टम की सुविधा प्रदान करती हैं. इनमें रूपे देश का पेमेंट नेटवर्क है, वीजा और मास्टरकार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क कंपनियां है. कंपनी अलग होने से इन कार्ड्स पर सुविधाएं भी अलग मिलती हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा पेमेंट नेटवर्क वीजा का है, जबिक दूसरे पर मास्टरकार्ड आता है.
रुपे कार्ड (RuPay Card)
यह स्वदेशी पेमेंट नेटवर्क है. उस कार्ड को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था. इसके तहत तीन तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करता है. इनमें Classic, Platinum और Select Card शामिल है.
मास्टरकार्ड (MasterCard)
यह कार्ड Standard Debit Card, Enhanced Debit Card और World Debit MasterCard पॉपुलर हैं. ज्यादातर अकाउंट खुलवाने पर Standard Debit Card मिलता है. ये कंपनी भी सीधे कार्ड जारी नहीं करती, बल्कि विश्व के वित्तीय संस्थान के साथ इसकी पार्टनरशिप होती है. वीजा की तरह ही इस पेमेंट नेटवर्क के कार्ड्स को भी दुनिया भर में एक्सेप्ट किया जाता है.
वीजा कार्ड (VISA Card)
डेबिट कार्ड पर वीजा लिखा हुआ है तो ये वीजा नेटवर्क कार्ड है. कंपनी इन कार्ड्स को दूसरे वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप के माध्यम जारी करती है. बता दें कि ये दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क हैं और इसके कार्ड विश्व भर में एक्सेप्ट किया जाता है. वीजा का Classic Card बेसिक कार्ड होता है, जिसे आप कभी भी रिप्लेस करवा सकते हैं. वहीं Gold और Platinum Card में ट्रेवल असिस्टेंस, ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस और ग्लोबल एटीएम नेटवर्क मिलता है.