उधर सब देखते रह गए धुरंधर, इधर Nirahua Hindustani 2 ने किया मिलियन व्यूज पार; भोजपुरी सिनेमा का नया रिकॉर्ड
'Nirahua Hindustani 2' भोजपुरी सिनेमा की एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की सुपरस्टारडम को नई ऊंचाइयों पर ले गई. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई और आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद इसने कमाल कर दिया अब तक 354 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर यह भोजपुरी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है. यह रिकॉर्ड कई बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ देता है, जो निरहुआ की अपार लोकप्रियता का सबूत है.
Nirahua Hindustani 2 Full Movie: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अगर किसी का नाम सबसे ऊपर आता है, तो वह है दिनेश लाल यादव, जिन्हें प्यार से निरहुआ कहा जाता है. बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में भले ही उनका ज्यादा जलवा न दिखे, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के इलाकों में उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है. लोग उन्हें इतना पसंद करते हैं कि उनकी फिल्में रिलीज होते ही धूम मचा देती हैं.
इसी का नतीजा है कि उनकी मशहूर फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' यूट्यूब पर आते ही सुपरहिट हो गई और आज यह भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है. इस फिल्म ने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज पार कर लिए हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. अगर आप भी कुछ देसी मसाला, एक्शन और ड्रामा से भरपूर मनोरंजन देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बिल्कुल सही चुनाव है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
354 मिलियन व्यूज का कमाल
दिनेश लाल यादव निरहुआ की यह सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' को यूट्यूब पर अब तक 354 मिलियन से ज्यादा यानी पूरे 35 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. यह आंकड़ा वाकई हैरान करने वाला है. इससे साफ पता चलता है कि निरहुआ भले ही बड़े हिंदी सिनेमा में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर उनका पूरा राज है. यूट्यूब पर यह फिल्म कई बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है और भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा व्यूज वाली फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है. फैंस बार-बार इस फिल्म को देखते हैं, जिसकी वजह से इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
फिल्म की रिलीज और शुरुआती सफलता
'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' सबसे पहले 12 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और नेपाल के थिएटर्स में दिखाई गई. वहां पर यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. दर्शकों ने फिल्म को इतना पसंद किया कि थिएटर्स हाउसफुल हो गए. इसके बाद, इसी साल 26 नवंबर 2017 को फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया. यूट्यूब पर आते ही इसने तहलका मचा दिया. फिल्म की कहानी रोचक है, एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं और गाने तो ऐसे हैं कि सुनते ही झूमने लगें. यही वजह है कि फैंस को फिल्म की स्टोरी और सॉन्ग्स दोनों ही बहुत पसंद आए और उन्होंने इसे खूब सराहा.
फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू
इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर जोड़ी नजर आती है. दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री तो फैंस की फेवरेट है ही, संचिता बनर्जी ने भी अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता. फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जो अपनी कहानी कहने की स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. म्यूजिक छोटे बाबा और मधुकर आनंद ने कंपोज किया है, जो बहुत ही हिट साबित हुआ. गानों के बोल प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, आजाद सिंह और संतोष पुरी ने लिखे हैं. ये सभी गाने यूट्यूब पर अलग-अलग भी करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं. कुल मिलाकर, पूरी टीम ने मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाई जो सालों बाद भी दर्शकों को बांधे रखती है.
निरहुआ का फिल्मों से बाहर का सफर
निरहुआ सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं. वे टीवी और राजनीति में भी काफी एक्टिव रहे हैं. साल 2012 में वे देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 6 में कंटेस्टेंट बने थे. हालांकि वहां उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और वे जल्दी बाहर हो गए, लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी. इसके अलावा, निरहुआ राजनीति में भी पूरी तरह सक्रिय हैं और लोगों से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते रहते हैं. उनकी यह वर्सटिलिटी ही उन्हें इतना खास बनाती है.





