Begin typing your search...

हम भारत के खिलाफ फिल्म बना दें...पाक एक्टर Imran Abbas को चुभी Dhurandhar की सफलता, तारीफ करने वालों को सुनाई खरी-खोटी

आदित्य धर के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जो एक भारतीय जासूस हमजा अली मज़ारी (बाद में जसकीरत सिंह रंगी) का किरदार निभाते हैं. फिल्म की कहानी कराची के ल्यारी इलाके में सेट है, जहां भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ एक गुप्त ऑपरेशन चलाती है. रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना (रहमान डकैत पर आधारित), संजय दत्त (चौधरी असलम पर आधारित), आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं.

हम भारत के खिलाफ फिल्म बना दें...पाक एक्टर Imran Abbas को चुभी Dhurandhar की सफलता, तारीफ करने वालों को सुनाई खरी-खोटी
X
( Image Source:  Instagram : pin92pk, rampal72 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Dec 2025 2:33 PM IST

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे भी हैं. हालांकि, पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. कुछ पाकिस्तानी कलाकार और लोग इसे पाकिस्तान के खिलाफ प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहे हैं.

वे कह रहे हैं कि फिल्म में पाकिस्तान को निगेटिव तरीके से दिखाया गया है, जैसे कराची के लायरी इलाके को गैंगस्टर और आतंकवाद का अड्डा बताया गया है. अब पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने अपने देश के उन लोगों की कड़ी आलोचना की है जो इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी लोगों को फटकार लगाई. इमरान अब्बास ने पाकिस्तान के लोगों को जमकर लताड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वो पाक को बदनाम कर रहे है

एक्टर इमरान अब्बास ने अपने बयान में कहा, 'भारत में एक फिल्म रिलीज हुई है जो पूरी दुनिया के सामने खुलेआम पाकिस्तान के खिलाफ, हमारे देश के खिलाफ, हमारे धर्म के खिलाफ और हमारी पहचान के खिलाफ एक गलत कहानी पेश कर रही है. सिर्फ यह फिल्म ही शर्मनाक नहीं है, बल्कि इससे भी ज्यादा शर्म की बात यह है कि पाकिस्तान के कुछ लोग, हमारे अपने समाज के लोग, इस फिल्म को बढ़ावा दे रहे हैं और इसकी महिमा गा रहे हैं. वे इसके ऊपर रील्स बना रहे हैं, एआई से तस्वीरें बना रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं. फिल्म के किरदारों और कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं और बड़े गर्व से इसे प्रमोट कर रहे हैं.'

'अगर भारत के खिलाफ फिल्म बना दें...'

आगे उन्होंने कहा, 'हां, यह मान सकते हैं कि फिल्म अच्छी तरह से बनी हुई है. इसका प्रोडक्शन बहुत हाई क्वालिटी का है, एक्शन सीन शानदार हैं. लेकिन क्या ये सब चीजें हमारी आत्मसम्मान की जगह ले सकती हैं? क्या सिनेमा को नफरत फैलाने के लिए, किसी देश या धर्म के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए? सोचिए, अगर पाकिस्तान में ऐसी ही कोई फिल्म बनी जो भारत के खिलाफ हो, तो पूरा भारत इसे तुरंत रिजेक्ट कर देगा और यह बिल्कुल सही भी होगा। लेकिन हम यहां एक ऐसी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं जो हमारे ऊपर ही जैसे तमाचा मार रही है और हम इसे मनोरंजन कहकर खुश हो रहे हैं. यह खुला दिमाग होना नहीं है, बल्कि बेशर्मी है.'

ये बेहद शर्मनाक है

इमरान अब्बास ने आगे लिखा, 'इससे यह साबित हो गया है कि ऐसे कामों का पढ़ाई-लिखाई से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कई पढ़े-लिखे लोगों को भी ऐसा करते देखा है जो बेवकूफी भरी हरकतें कर रहे हैं. चुप रहना बुरा हो सकता है, लेकिन उससे भी ज्यादा बुरा है ऐसे गलत कामों का जश्न मनाना. यह कितनी शर्मनाक बात है.' इमरान अब्बास का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. कई लोग उनकी बात से सहमत हैं, जबकि कुछ लोग फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट मानते हैं. फिल्म 'धुरंधर' भारत में बहुत पसंद की जा रही है, लेकिन पड़ोसी देश में इसे लेकर गुस्सा और बहस जारी है.

कौन है इमरान अब्बास?

वहीं इमरान अब्बास जिन्हें पाकिस्तान के कई ड्रामे में देखा गया है. उन्हें 'खुदा और मोहब्बत', 'कोई चांद रख', 'तुम्हारे हुस्न के नाम', 'मोहब्बत तुमसे नफरत है' और 'थोड़ा सा हक़' जैसे शो के लिए जाना जाता है. इमरान को बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. उनकी पहली फिल्म बिपाशा बासु के साथ 'क्रिएचर्स 3डी' और रणबीर कपूर स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया है.

Ranveer Singhbollywood movies
अगला लेख