Begin typing your search...

Dhurandhar box office collection Day 14: वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के करीब, 14 दिनों में 460 करोड़ रुपये पार!

फिल्म ने भारत में तो कमाल कर दिया है, लेकिन कुछ विदेशी बाजारों, खासकर खाड़ी देशों में इसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और वहां बैन भी लग गया. पाकिस्तान में तो फिल्म पर आधिकारिक बैन है, फिर भी वहां यह सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्मों में शुमार हो गई.

Dhurandhar box office collection Day 14: वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के करीब, 14 दिनों में 460 करोड़ रुपये पार!
X
( Image Source:  Instagram : rampal72 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Dec 2025 9:02 AM

Dhurandhar box office collection Day 14: :आदित्य धर के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) अभी भी सिनेमाघरों में अपने तीसरे हफ्ते में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह ने, और यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म सिर्फ दो हफ्तों में ही भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, और अब इसका कुल कलेक्शन 460 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है, जो इसे सुपर ब्लॉकबस्टर बना देता है.

फिल्म के 14वें दिन की कमाई में थोड़ी सी गिरावट आई, क्योंकि 19 दिसंबर 2025 को हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' रिलीज हो रही है, जो इसे कड़ी चुनौती देगी. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'धुरंधर' ने अपने 14वें दिन करीब 23 करोड़ रुपये कमाए। पहले हफ्ते में फिल्म ने शानदार 207 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, और दूसरे हफ्ते में तो इससे भी ज्यादा मजबूत प्रदर्शन करते हुए लगभग 253 करोड़ रुपये जोड़े. इस तरह कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 460 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

आदित्य की दूसरी सबसे बड़ी हिट

'धुरंधर' आदित्य धर की दूसरी निर्देशित फिल्म है. उनकी पहली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी बहुत बड़ी हिट थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कई दमदार कलाकार हैं. सबकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस हमजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रणवीर सिंह ने निभाया है. हमजा एक खतरनाक गिरोह में घुसपैठ करता है और आतंकवाद से जुड़ी गुप्त जानकारी भारतीय एजेंसियों को पहुंचाता है. दर्शकों को फिल्म की एक्शन, सस्पेंस और परफॉर्मेंस बहुत पसंद आ रही हैं.

पायरेटेड फिल्मों में शुमार 'धुरंधर'

फिल्म ने भारत में तो कमाल कर दिया है, लेकिन कुछ विदेशी बाजारों, खासकर खाड़ी देशों में इसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और वहां बैन भी लग गया. पाकिस्तान में तो फिल्म पर आधिकारिक बैन है, फिर भी वहां यह सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्मों में शुमार हो गई. लोग श्रीलंका, नेपाल और मलेशिया के सर्वर से अवैध तरीके से डाउनलोड कर रहे हैं, या फिर टेलीग्राम, अनधिकृत स्ट्रीमिंग साइट्स और वीपीएन का इस्तेमाल करके देख रहे हैं.

पाकिस्तान ला रहा है 'मेरा लयारी'

पाकिस्तान की सिंध सरकार ने भी फिल्म पर राजनीतिक प्रतिक्रिया दी है. सिंध के सूचना मंत्री शरजील इनाम मेमन ने 13 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि 'धुरंधर' पाकिस्तान, खासकर ल्यारी इलाके के खिलाफ नकारात्मक प्रोपेगैंडा है. उन्होंने लिखा कि ल्यारी हिंसा का इलाका नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, शांति, प्रतिभा और मजबूती का प्रतीक है। जवाब में उन्होंने एक नई फिल्म 'मेरा लयारी' की घोषणा की, जो अगले महीने रिलीज होगी और ल्यारी का पॉजिटिव चेहरा दिखाएगी.

Ranveer Singhbollywood movies
अगला लेख