Begin typing your search...

सैफ अली खान केस में एक और गिरफ़्तारी, छत्तीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा गया संदिग्ध

मुंबई पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी का पता लगाने के लिए 35 टीमें बनाई हैं. पुलिस के अनुसार, हमलावर संभवतः मुंबई से भागने के लिए बांद्रा से ट्रेन में चढ़ा था. सभी रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सकेगा.

सैफ अली खान केस में एक और गिरफ़्तारी, छत्तीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा गया संदिग्ध
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Jan 2025 6:45 PM IST

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध आकाश कनौजिया को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया है. इस संदिग्ध के बारे में मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध की फोटो साझा की है. संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी.

इससे पहले, शुक्रवार को भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. मुंबई पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी का पता लगाने के लिए 35 टीमें बनाई हैं. पुलिस के अनुसार, हमलावर संभवतः मुंबई से भागने के लिए बांद्रा से ट्रेन में चढ़ा था. सभी रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सकेगा.

सीएम साय ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कुछ दिन पहले अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ था और संदिग्ध को आरपीएफ ने दुर्ग से पकड़ लिया है. मुंबई पुलिस आ रही है और संदिग्ध को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :सैफ ने हमें बचाया, हमलावर ने किए कई वार; करीना ने पुलिस को सुनाया आधी रात का वो खौफनाक मंजर

आरपीएफ ने क्या कहा?

आरपीएफ दुर्ग प्रभारी संजीव सिन्हा ने कहा कि हमें मुंबई पुलिस से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है. उन्होंने उसकी फोटो और टावर लोकेशन साझा की. उस आधार पर हमने जनरल कोच की जांच की और उसे पकड़ लिया. मुंबई पुलिस के अधिकारियों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया और संदिग्ध से आगे की पूछताछ की जाएगी.

हमलावर अब तक फरार

सैफ अली खान पर हुए हमले को 60 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर है. ताजा सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को दादर की एक दुकान से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया है. हमला 16 जनवरी की सुबह बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर हुआ था. हमले में अभिनेता को गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चोटें आईं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.

सैफ की हालत में सुधार

लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सैफ को अगले दो-तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. फिलहाल, उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

हमला किया लेकिन सामान नहीं चुराया

नौकरानी के बयान के अनुसार, हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में घुसा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. खास बात यह है कि उसने कमरे में खुले आभूषणों को हाथ नहीं लगाया. करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया कि हाथापाई के दौरान हमलावर आक्रामक हो गया था, लेकिन उसने किसी भी कीमती वस्तु को चुराने की कोशिश नहीं की.

India Newsbollywood
अगला लेख