Begin typing your search...

सैफ ने हमें बचाया, हमलावर ने किए कई वार; करीना ने पुलिस को सुनाया आधी रात का वो खौफनाक मंजर

सैफ अली खान मामले में करीना कपूर ने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हमलावर काफी गुस्से में था और उसने सैफ पर कई बार हमला किया, लेकिन घर से कुछ भी चुराया नहीं. करीना ने यह भी कहा कि सैफ ने साहस दिखाते हुए महिलाओं और बच्चों को बचाया.

सैफ ने हमें बचाया, हमलावर ने किए कई वार; करीना ने पुलिस को सुनाया आधी रात का वो खौफनाक मंजर
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Jan 2025 11:34 AM IST

Kareena Kapoor Khan statement: सैफ अली खान पर हमले के मामले में 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन हमलावर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने अब तक 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और मामले की गहन जांच जारी है. इस बीच, हमलावर की तीन अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहा है. यह मामले को और घिरता हुआ होता जा रहा है और कई सवाल खड़े कर रहा है.

सैफ मामले में करीना का बयान आया सामने

सैफ अली खान मामले में करीना कपूर ने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हमलावर काफी गुस्से में था और उसने सैफ पर कई बार हमला किया, लेकिन घर से कुछ भी चुराया नहीं. करीना ने यह भी कहा कि सैफ ने साहस दिखाते हुए महिलाओं और बच्चों को बचाया. उन्होंने आगे कहा, "मैं इस घटना से बेहद घबरा गई थी." करीना ने यह जानकारी भी दी कि सैफ दो-तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि आधी रात जब ये हुआ तो सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया. उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. जब मैं 12वी मंजिल से नीचे 11वी मंजिल पर आई तो देखा कि आरोपी अभी गुस्से में था और सैफ पर लगातार हमला कर रहा था.

सैफ मामले में बोले अजित पवार

सैफ अली खान पर हमला मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि 'आप लोगों ने हमसे सैफ अली खान पर हमले के बारे में पूछा था, लेकिन आप लोगों ने पूरी जानकारी लिए बिना ही अलग-अलग कहानियां चला दीं...सीसीटीवी की जांच की जा रही है. अब हम यह भी देख रहे हैं कि आरोपी चोरी के इरादे से गया था या कुछ और सरकार में रहते हुए हमारी कोशिश है कि चाहे देवेंद्र फडणवीस हों या मैं, राज्य के हर हिस्से में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी रहे.'

ये भी पढ़ें :सैफ हमला मामले में संदिग्ध की तीसरी तस्वीर आई सामने, पढ़ें अब तक के 10 बड़े उपदटेस

सैफ अली खान हमले के मामले पर महाराष्ट्र के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'अगर कानून व्यवस्था की बात करें तो महाराष्ट्र देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक माना जाता है. राज्य की पुलिस और सरकार हमेशा सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार रहती है. मुंबई में जो घटना हुई (अभिनेता सैफ अली खान पर हमला), इस घटना में कार्रवाई की जा रही है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. मामले की जांच जोरों पर चल रही है. लेकिन एक घटना की वजह से यह कहना कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.

अगला लेख