Begin typing your search...

पुलिस कर रही सैफ के कारपेंटर से पूछताछ, पत्नी का फूटा गुस्सा, कहा- उसको चप्पल से इतना मारूंगी...

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस एक्टर के घर में काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ में जुट गई है. अब इस मामल में कारपेंटर से पूछताछ की जा रही है. हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीमें बनाई गई हैं.

पुलिस कर रही सैफ के कारपेंटर से पूछताछ, पत्नी का फूटा गुस्सा, कहा- उसको चप्पल से इतना मारूंगी...
X
( Image Source:  Instagram/saifalikhanpataudiworld )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Jan 2025 10:36 AM IST

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने पूछताछ तेज कर दी है. जहां एक्टर के घर में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी है. अब इस मामले में पुलिस न कारपेंटर से बात की.जहां वारिस अली सलमानी नाम के एक कारपेंटर को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, क्योंकि उसका हुलिया चोर से मिलता-जुलता था.

संदिग्ध लाल रंग का दुपट्टा पहने और बैग लेकर 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतरता हुआ दिखाई दिया. इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वारिस अली इस घटना से दो दिन पहले सैफ के फ्लैट पर काम किया था. जहां उसे इस हमले के बारे में ठेकेदार ने बताया था. हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीमें बनाई गई हैं.

'मैं उसे चप्पल से मारूंगी'

पापाराजी से बात करते हुए वारिस अली के बेटे ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करते हैं. जहां उन्होंने सैफ के घर पर एक दिन पहले ही काम किया था, उसके बाद यह हादसा हो गया. इसके लिए उसके पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं, दूसरी ओर जब लड़के की मां से पूछा गया कि क्या वह हिरासत में लिए गए लड़के को जानती हैं, तो इस पर उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि वह नहीं जानती की यह लड़का कौन है. इसके आगे महिला ने कहा कि अगर वह उसे मिल जाए, तो वह उसे चप्पल से मारेंगी.

सैफ अली खान जल्द होंगे डिस्चार्ज

सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टर्स का कहना है कि एक्टर को दो से तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने सैफ अली खान को असली हीरो बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि सैफ की किस्मत अच्छी है, क्योंकि अगर चाकू उनकी पीठ में 2 मिमी और अंदर चला जाता तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी.

‘अंडरवर्ल्ड से कोई कनेक्शन नहीं’

इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने कहा कि घटना के पीछे एकमात्र मकसद लूटपाट थी और उन्होंने साफ किया कि चाकू से किए गए हमले में अंडरवर्ल्ड से कोई कनेक्शन नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं और अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


bollywood
अगला लेख