Begin typing your search...

सैफ हमला मामले में संदिग्ध की तीसरी तस्वीर आई सामने, पढ़ें अब तक के 10 बड़े Updates

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट अपार्टमेंट में हुए हमले के एक दिन बाद, संदिग्ध हमलावर की एक नई तस्वीर सामने आई है. नई सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को नीली शर्ट पहने हुए देखा गया.

सैफ हमला मामले में संदिग्ध की तीसरी तस्वीर आई सामने, पढ़ें अब तक के 10 बड़े Updates
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Jan 2025 10:22 AM IST

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट अपार्टमेंट में हुए हमले के एक दिन बाद, संदिग्ध हमलावर की एक नई तस्वीर सामने आई है. नई सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को नीली शर्ट पहने हुए देखा गया, जबकि पहले की तस्वीर में उसने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए उसने कपड़े बदले होंगे.

  1. . सैफ अली खान के घर और बांद्रा के एक होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को नीली शर्ट और कलाई पर पट्टी बांधे हुए देखा गया है. फुटेज में वह हाथ में बैग लेकर और हाथ जोड़े हुए चलता दिखाई दिया. बाद में, उसे बांद्रा स्टेशन के बाहर के इलाके में घूमते हुए भी देखा गया.
  2. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को बयान दिया कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस हमले के संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
  3. मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना को लेकर कहा कि बांद्रा पुलिस ने हमले को गंभीरता से नहीं लिया और हमलावर को पकड़ने के लिए तुरंत जरूरी कदम नहीं उठाए.
  4. अधिकारी ने कहा, हमला गुरुवार को सुबह करीब 2 बजे हुआ था. हमले के बाद, हमलावर के संभावित भागने के मार्गों को अवरुद्ध करने के लिए अपराध शाखा और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जैसी अन्य इकाइयों को सतर्क नहीं किया गया. बांद्रा पुलिस की यह बड़ी चूक है. अगर उन्होंने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई की होती और अन्य पुलिस इकाइयों को सूचित किया होता, तो हमलावर को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार किया जा सकता था.'
  5. सूत्रों के मुताबिक, बांद्रा पुलिस स्टेशन की एक टीम घटना की जानकारी लेने के लिए गुरुवार सुबह करीब 4 बजे लीलावती अस्पताल पहुंची. जहां अभिनेता का इलाज चल रहा है, जबकि एक अन्य पुलिस टीम बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग गई. जहां यह घटना हुई थी.
  6. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को घटना के साढ़े तीन घंटे बाद सुबह 6 बजे मामले की जानकारी दी गई. रात का समय था सड़क पर भीड़ नहीं थी. अगर बांद्रा पुलिस ने सभी अन्य पुलिस स्टेशनों, गश्त करने वाली वैन पर मौजूद अधिकारियों और बीट मार्शलों को सतर्क कर दिया होता, तो वे आसानी से संदिग्ध को पकड़ सकते थे.
  7. ऑटोरिक्शा चालक भजन सिंह राणा, जिसकी गाड़ी में अभिनेता अस्पताल पहुंचे, मीडिया की सुर्खियों में हैं और उन्हें हीरो की तरह सराहा जा रहा है. राणा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ "कुर्ता" पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया.

  8. सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने अभिनेता की रीढ़ में धंसे 2.5 इंच के चाकू के टुकड़े को निकाला. उन्होंने कहा कि अगर चाकू सिर्फ़ 2 मिमी और अंदर चला जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी. धारदार चाकू के ब्लेड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

  9. सैफ अली खान के घर की घरेलू सहायिका ने बताया कि हल्ला सुनकर सैफ अली खान और करीना कपूर तुरंत जहांगीर के कमरे में पहुंचे. वहां घुसपैठिए के साथ हुई हाथापाई में सैफ घायल हो गए. पुलिस ने करीना कपूर का बयान भी दर्ज किया है. अधिकारियों के अनुसार, यह बयान उनके घर पर ही दर्ज किया गया है.

  10. सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस ने अब तक 40 से 50 लोगों की पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज किए है, हाउसहेल्प के मुताबिक संदिग्ध 35 से 40 साल का था. उसका रंग सांवला, पता शरीर, लंबाई करीब 5 फीट 5 इंच के करीब थी.

अगला लेख