Begin typing your search...

सैफ को अस्पताल पहुंचाने में इस ड्राइवर ने की मदद, कहा- खून से थे लथपथ, महिला ने रुकवाया था ऑटो

सैफ अली खान पर जिस समय हमला हुआ उस दौरान जिस ऑटो चालक ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में उनकी मदद की उसका बयान सामने आया है. चालक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह अभिनेता को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की.

सैफ को अस्पताल पहुंचाने में इस ड्राइवर ने की मदद, कहा- खून से थे लथपथ, महिला ने रुकवाया था ऑटो
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 17 Jan 2025 8:10 PM

बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात उनके घर में हमला हुआ. इस हमले के बाद से इंडस्ट्री में हलचल काफी तेज है. एक्टर पर कई बार चाकुओं से हुए वार के कारण उनकी हालत गंभीर हुई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डक्टरों ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया और कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

वहीं अब उस ऑटो ड्राइवर का भी बयान सामने आया है. जिसने सैफ को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था. ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने लीलावती अस्पताल तक पहुंचाने में एक्टर की मदद की.

मैं सैफ अली खान हूं

ऑटो चालक ने बताया कि रात का समय था जिस समय वो ऑटो चला रहा था. उसी दौरान एक महिला जोर से ऑटो-ऑटो चिल्ला रही थी. लेकिन किसी ने ऑटो नहीं रोका मैंने सुना और यू टर्न लेकर महिला के पास पहुंचा. तभी एक शख्स खून से लथपथ होकर गेट से बाहर निकला उसके साथ दो-तीन लोग भी मौजूद थे जिन्होंने उन्हें अस्पताल तक ले जाने में मदद की. कुछ समय के बाद उन्होंने कहा कि मैं सैफ अली खान हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि आखिर पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है. इस पर ऑटो चालक ने कहा की नहीं अब तक ऐसा नहीं हुआ है.

हिरासत में लिया गया संदिग्ध

वहीं इस मामले के बाद से ही लगातार छानबीन कर रही है. इसी क्रम में एक संदिग्ध की भी गिरफ्तारी की गई थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई. हालांकि पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि संदिग्ध का इस हमले के मामले से कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल तलाशी जारी है. पुलिस को शक है कि आरोपी की पहचान घर में काम करने वाले व्यक्ति से थी. ऐसा इसलिए क्योंकी सैफ के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में से किसी एक भी कैमरे में उसकी तस्वीर नहीं कैद हुई. इससे ये साफ है कि आरोपी को घर के चप्पे-चप्पे के बारे में मालूम था कि आखिर किस जगह पर कैमरा लगाए गए हैं.

bollywoodcrime
अगला लेख