Begin typing your search...

खौफ के वो 30 मिनट... सैफ के घर में उस रात क्या क्या हुआ?

इस घटना ने उनके परिवार और प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया. अब नैनी के बयान में कहीं भी चाकू का जिक्र नहीं किया गया है... तो सवाल उठना वाजिब है कि आखिर चाकू कहां से आया और कैसे हमला किया. ये घटना सिर्फ घर में घुसपैठ नहीं थी, बल्कि उस परिवार के लिए एक ऐसा खौफनाक अनुभव बन गई, जिसे भुला पाना मुश्किल है.

खौफ के वो 30 मिनट... सैफ के घर में उस रात क्या क्या हुआ?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 17 Jan 2025 5:06 PM

15 और 16 जनवरी की दरम्यानी रात घना अंधेरा था. मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में सैफ अली खान और करीना कपूर गहरी नींद में सो रहे थे. उनका आलीशान अपार्टमेंट सतगुरु शरण की 12वीं मंजिल हमेशा की तरह शांत और सुरक्षित था. लेकिन उस रात की खामोशी को एक अनचाहे साए ने भंग कर दिया.

करीना के घर काम करने वाली नैनी इलियामा फिलिप रात के करीब दो बजे उठीं. तैमूर और जेह के कमरे से आती एक हल्की परछाई ने उन्हें बेचैन कर दिया. बाथरूम की हल्की रोशनी में वह परछाई और गहरी होती गई. नैनी को पहले लगा कि शायद मैडम करीना बच्चों को देखने आई हैं, लेकिन जैसे ही उन्होंने गहराई से देखा तो उनके होश उड़ गए. यह करीना नहीं थी, बल्कि एक अनजान शख्स था, जो जेह की तरफ बढ़ रहा था.

"कोई आवाज नहीं करेगा, कोई बाहर नहीं जाएगा," उस हमलावर की गूंजती हुई आवाज ने पूरे माहौल को खौफनाक बना दिया. नैनी ने तुरंत जेह को गोद में उठा लिया. हमलावर के एक हाथ में लकड़ी का डंडा और दूसरे हाथ में हैक्सा ब्लेड था. उसने नैनी पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथों पर गहरी चोटें आईं.

  • नैनी ने हिम्मत जुटाई और उससे पूछा, "तुम्हें क्या चाहिए?"
  • उसने ठंडे लहजे में कहा- "पैसे।"
  • नैनी ने डरते हुए पूछा- "कितने पैसे?"
  • उसने अंग्रेजी में जवाब दिया, "एक करोड़ रुपये"

नैनी को एहसास हुआ कि अब बच्चों की जान भी खतरे में है. उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी चीखें सुनकर सैफ अली खान जाग गए. सैफ कमरे की ओर भागे, लेकिन हमलावर ने उन पर हैक्सा ब्लेड और लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया. घर में चीख-पुकार मच चुकी थी. सभी ने मिलकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इस बीच, सैफ को गंभीर चोटें आईं. जब तक सभी बाहर आए, हमलावर भाग चुका था.

सीसीटीवी से पता चला कि हमलावर 2 बजकर 33 मिनट पर सीढ़ियों से उतरता दिखाई दिया. उसने गले में लाल रंग का गमछा डाला हुआ है और पीठ पर एक बैग कैरी किया हुआ था.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जांच में पता चला कि हमलावर घर के अंदर चोरी के इरादे से घुसा था, लेकिन हालात ने उसे हिंसक बना दिया. इस हादसे के बाद, खून से लथपथ सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी पीठ से ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा निकला है. फ़िलहाल सैफ ठीक हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस घटना ने उनके परिवार और प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया. अब नैनी के बयान में कहीं भी चाकू का जिक्र नहीं किया गया है... तो सवाल उठना वाजिब है कि आखिर चाकू कहां से आया और कैसे हमला किया. ये घटना सिर्फ घर में घुसपैठ नहीं थी, बल्कि उस परिवार के लिए एक ऐसा खौफनाक अनुभव बन गई, जिसे भुला पाना मुश्किल है.

India News
अगला लेख