ICU से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट हुए सैफ अली खान, डॉक्टर ने कहा - चल-फिर रहे हैं एक्टर- Update
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. यह घटना 16 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई थी, जब सैफ अली खान पर अज्ञात हमलावर ने हमला किया. बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. यह घटना 16 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई थी, जब सैफ अली खान पर अज्ञात हमलावर ने हमला किया. बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. उसने सैफ पर तेजधार हथियार से छह बार हमला किया, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
लीलावती डॉक्टर के मुताबिक, डॉ, नितिन नारायण डांगे ने मीडिया को बताया कि सैफ अली खान की हालत बहुत अच्छी है. फिलहाल वह चलने फिरने की हालत में है. उन्हें कोई परेशानी नहीं है और ज्यादा दर्द भी नहीं है. इस बीच उनके शरीर से निकाले गए चाकू के टुकड़े की तस्वीर सामने आई है जो डॉक्टर ने उनके शरीर से निकाला था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में बांद्रा वेस्ट स्थित उनके घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई.सैफ की सर्जरी करने वाली डॉक्टर ने कहा कि अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं. 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है, और उनकी हालत अब स्थिर है.
बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर अचानक हमला कर दिया. हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमलावर को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं. सैफ अली खान की इस घटना की खबर से उनका परिवार और प्रशंसक चिंतित हो गए थे..सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वेस्ट स्थित अपार्टमेंट में हुए हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए 35 विशेष टीमें गठित की हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमला "सतगुरु शरण" बिल्डिंग के अपार्टमेंट में चोरी के प्रयास के दौरान हुआ.
सैफ को अभी तक नहीं आया होश
लीलावती हॉस्पिटल के CEO डॉ. नीरज उत्तमानी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा कि सैफ अली खान को गंभीर चोंटे आई थीं लेकिन हमारी टीम ने उनका सफलतापूर्वक इलाज किया. वह फिलहाल ICU में है और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें सामान्य वार्ड में शिप्ट कर दिया जाएगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के बाद सैफ अली खान को होश नहीं आया है. वह डॉक्टर की कड़ी निगरानी में है. केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही उनसे मिलने की इजाजत है.
डॉ. अंशु रोहतगी ने बताया कि स्पाइल कॉर्ड नस ही होती है जो सीधे दिमाग से जुड़ी होती है. स्पाइनल कॉर्ड दिमाग से शरीर के विभिन्न हिस्सों तक संकेतों को पहुंचाता है और फिर वहां के संकेतों को दिमाग तक पहुंचाता है. यह मस्तिष्क और शरीर के बीच एक संचार नेटवर्क के रूप में कार्य करता है. जैसा कि कहा जा रहा है सैफ अली खान के स्पाइन तक चाकू पहुंची है.
इस लिहाज से स्पाइनल कॉर्ड डैमेज हुआ होगा पर कितना डैमेज हुआ है, इस बात का पता नहीं है. इसलिए पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन अगर किसी का स्पाइन कॉर्ड बहुत ज्यादा डैमेज हो गया है तो इससे पैरालिसिस यानी लकवा भी मार सकता है. वहीं दूसरी ओर स्पाइनल कॉर्ड से फ्लूड ज्यादा निकलने से इंफेक्शन का खतरा बना रहता है.
करीना का पहला रिएक्शन
सैफ पर हुए हमले के बाद करीना ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर फैंस और मीडिया से संयम बनाए रखने की अपील की. उन्होंने प्राइवेसी की मांग करते हुए लिखा, "हमारे परिवार के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण दिन रहा है. हम अभी भी इस घटना को समझने और यह सोचने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह सब कैसे हुआ. इस मुश्किल समय में मैं मीडिया से गुज़ारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाएं और ऐसी कोई रिपोर्टिंग न करें जो तथ्यात्मक रूप से गलत हो.