L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम करने के बयान पर Amul ने ली चुटकी, जारी किया पोस्टर
मूल ने मंगलवार (14 जनवरी) को हफ्ते में 90 घंटे के विवाद पर एक पोस्टर डूडल शेयर किया है. यह एसएन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे वाले बयान पर छिड़ी बहस को फिर से हवा दे रहा है. कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया, अमूल ने अपने शेयर किए डूडल टाइटल रखा है, "90 घंटे के कार्य सप्ताह को लेकर विवाद!"

Amul Make Poster On 90 Hours Work Timing: देश भर में पिछले कुछ दिनों से ऑफिस में काम घंटों और ऑफिस वर्क कल्चर को लेकर बहस चल रही है. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में 90 घंटे काम पर बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा देखने को मिला. अब डेयरी ब्रांड अमूल ने इस पर एक नया पोस्टर जारी किया है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अमूल ने मंगलवार (14 जनवरी) को हफ्ते में 90 घंटे के विवाद पर एक पोस्टर डूडल शेयर किया है. यह एसएन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे वाले बयान पर छिड़ी बहस को फिर से हवा दे रहा है. कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया, अमूल ने अपने शेयर किए डूडल टाइटल रखा है, "90 घंटे के कार्य सप्ताह को लेकर विवाद!"
कंपनी ने एसएन सुब्रह्मण्यन पर कसा तंज
अमूल ने डूडल पर लिखा है, "श्रम और परिश्रम?" जिसमें L और T बोल्ड में हैं. डेयरी ब्रांड ने सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?" पर भी कटाक्ष किया. डूडल पर लिखा था, "अमूल रोजाना ब्रेड को देखता है."
क्या है 90 घंटे काम का विवाद?
हाल ही में एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं कर सकता तो ज़रूर करवाता. मैं रविवार को काम करता हूं." सुब्रमण्यन ने फिर सवाल किया कि घर पर छुट्टी लेने से कर्मचारियों को क्या फायदा होता है? उन्होंने कहा, "आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो."
सुब्रह्मण्यन के बयान की निंदा
सोशल मीडिया पर सुब्रह्मण्यन को उनके बयान के लिए काफी ट्रोल किया गया. इस मामले पर यूजर्स से लेकर बिजनेसमैन और बॉलीवुड से भी रिएक्शन सामने आया है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि काम की टाइमिंग से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दिया जाना चाहिए. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने भी सुब्रमण्यन की टिप्पणी की निंदा की. गोयनका ने एक्स पर लिखा, "सप्ताह में 90 घंटे? रविवार का नाम बदलकर 'सन-ड्यूटी' क्यों न कर दिया जाए और 'छुट्टी का दिन' को एक काल्पनिक अवधारणा क्यों न बना दिया जाए!"