Begin typing your search...

'आरक्षण, संविधान और आंबेडकर विरोधी है कांग्रेस...', अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

Amit Shah Press Conference: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण, संविधान और आंबेडकर विरोधी है. उसने आंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया. यहां तक कि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, पढ़ें, शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें...

आरक्षण, संविधान और आंबेडकर विरोधी है कांग्रेस..., अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
X
( Image Source:  ANI )

Amit Shah Press Conference: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों को एडिट करके सार्वजनिक किया था. शाह ने कहा कि जब चुनाव चल रहे थे तो मेरे बयान को AI का उपयोग करके एडिट किया गया था... आज वे फिर मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. मेरा पूरा बयान मीडिया में नहीं दिखाया गया.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण, संविधान और आंबेडकर विरोधी पार्टी रही है. वह बी आर आंबेडकर पर दिए मेरे बयान को तोड़ मरोड़ पेश कर रही है. कांग्रेस ने उनका स्मारक नहीं बनने दिया. आबंडेकर से जुड़ी जगहों का विकास बीजेपी ने किया है. मेरा पूरा बयान मीडिया में नहीं दिखाया गया.

'कांग्रेस ने जो किया, वह अत्यंत निंदनीय है'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि संसद में संविधान को स्वीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने पर संविधान की रचना, संविधान निर्माताओं के योगदान और संविधान में प्रस्थापित किए गए आदर्शों पर एक गौरवमयी चर्चा का आयोजन हुआ... इस चर्चा में 75 साल की देश की गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों की भी चर्चा होनी थी तो स्वाभाविक है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष होते हैं तो हर मुद्दे पर लोगों का, दलों का और बोलने वालों का नजरिया अलग-अलग होता है... लेकिन कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने का प्रयास किया है, ये अत्यंत निंदनीय है और मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं.

शाह ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने, संविधान पर, संविधान की रचना के मूल्यों पर और जब-जब कांग्रेस या भाजपा का शासन रहा, तब शासन ने संविधान के मूल्यों का किस तरह से मूल्यांकन, संरक्षण और संवर्धन किया, इस पर तथ्यों और अनेक उदाहरण के साथ अपनी बात रखी... लेकिन संसद जैसे देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक फोरम में जब चर्चा होती है, तब इसमें एक बात कॉमन होती है कि बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए.

'कांग्रेस ने सावरकर, न्यायपालिका और शहीदों का भी किया अपमान'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर ही नहीं, सावरकर का भी अपमान किया. कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी और नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया. यही नहीं, उसने न्यायपालिका और शहीदों का भी अपमान किया है. भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई थी.

'आंबेडकर के खिलाफ थी कांग्रेस'

शाह ने कहा कि संसदीय चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि कांग्रेस डॉ. बी.आर. आंबेडकर के खिलाफ थी. उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उन्हें हाशिए पर धकेलने की कोशिश की. जब संविधान समिति ने अपना काम पूरा कर लिया और 1951-52 और 1955 में चुनाव हुए, तो कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में हराने के लिए कई कदम उठाए.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कल से कांग्रेस ने फिर एक बार अपनी पुरानी पद्धति को अपनाकर, बातों को तोड़-मरोड़कर और सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का प्रयास किया है. संसद में चर्चा के दौरान ये सिद्ध हो गया कि बाबा साहेब आंबेडकर का कांग्रेस ने किस तरह से पुरजोर विरोध किया था... और बाबा साहेब के न रहने के बाद भी किस प्रकार से कांग्रेस ने उन्हें हाशिये पर धकेलने का प्रयास किया.

'कांग्रेस नेताओं ने खुद को दिया भारत रत्न'

शाह ने कहा कि जहां तक बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न देने का सवाल है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद ही अपने आप को भारत रत्न दिए हैं. 1955 में नेहरू जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया, 1971 में इंदिरा जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया, लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और भाजपा के समर्थन वाली सरकार थी. 1990 तक कांग्रेस बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले, इसके लिए प्रयास करती रही. यहां तक कि बाबा साहेब की 100वीं जयंती को मनाने की मनाही कर दी गई.

'मोदी सरकार ने किया पंचतीर्थ का विकास'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में रही, बाबा साहेब अंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना, जहां-जहां विपक्ष की सरकारें आती गईं, स्मारक बनते गए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पंचतीर्थ का विकास किया- मध्य प्रदेश में महू, लंदन में बाबा साहेब के स्मारक, नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र के मुंबई में चैत्यभूमि का विकास करने का काम हमारी सरकार ने किया है.

PoliticsIndia News
अगला लेख