Begin typing your search...

एक नहीं बल्कि बार-बार किया आंबेडकर का अपमान, PM मोदी ने गिनाए कांग्रेस के 4 'पाप'

Amit Shah on Ambedkar: राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और उस पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शासनकाल के दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम करने के लिए संविधान में संशोधन करने का आरोप लगाया.

एक नहीं बल्कि बार-बार किया आंबेडकर का अपमान, PM मोदी ने गिनाए कांग्रेस के 4 पाप
X
Narendra Modi attacks congress over Ambedkar
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 18 Dec 2024 2:04 PM IST

Narendra Modi attacks congress over Ambedkar: राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण ने विपक्ष को एक नया मुद्दा दे दिया है. उन्होंने आंबेडकर के नाम लेने को फैशन बताया, तो विपक्ष अब इसे लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में लग गया. अब पीएम मोदी ने अमित शाह का बचाव करते हुए कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और इसे लेकर अपने एक के बाद एक किए एक्स पोस्ट में लिस्ट भी गिनाए.

पीएम मोदी ने लिखा, 'अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके झूठ उनके कई सालों के कुकर्मों और खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक परिवार वाली पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और SC/ST समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.'

पीएम मोदी ने अपने दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा- डॉ. आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की लिस्ट. और फिर उन्होंने 4 आरोप लगाएं.

  1. कांग्रेस का आंबेडकर को एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराना.
  2. पंडित नेहरू के उनके खिलाफ प्रचार करना और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाना.
  3. आंबेडकर को भारत रत्न देने से इनकार करना.
  4. संसद के सेंट्रल हॉल में उनके फोटो को सम्मान का स्थान न देना.

राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था, 'अब ये एक फैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.' अमित शाह के भाषण का ये छोटा हिस्सा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया भी दो फाड़ में बंट गया है, जिसमें एक समर्थन कर रहा तो दुसरा इसे गलत बता रहा है.

हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा, 'जब वह जीवित थे, तब उन्होंने उनका अपमान किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में बाबा साहेब की तस्वीर लगाने से इनकार कर दिया. वह दो बार लोकसभा चुनाव हार गए. ये वे लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया. हम उनका सम्मान करते हैं.'

अमित शाह मांगे माफी -खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह से टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह अंबेडकर का अपमान है. इस दौरान सांसदों ने 'जय भीम', 'संघ का विधान नहीं चलेगा' और 'अमित शाह माफी मांगो' जैसे नारे लगाए.

डॉ. अंबेडकर भगवान के बराबर -कांग्रेस

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 'डॉ. अंबेडकर भगवान के बराबर हैं और उन्होंने जो संविधान बनाया है. वह दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए पवित्र ग्रंथ है. आप डॉ. अंबेडकर के बारे में इतनी घृणा से बोलने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं?' उन्होंने कहा, 'राज्यसभा में गृह मंत्री के बयानों से यह और भी स्पष्ट हो जाता है कि वे डॉ. अंबेडकर से कितनी नफरत करते हैं और उनसे कितना घृणा करते हैं.'

अगला लेख