Begin typing your search...

'One Nation, One Election' पर JPC टीम तैयार! प्रियंका गांधी का भी नाम, किस पार्टी से कौन?

One Nation One Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक को मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस विधेयक को चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाना चाहिए.

One Nation, One Election पर JPC टीम तैयार! प्रियंका गांधी का भी नाम, किस पार्टी से कौन?
X
JPC For 'One Nation One Election'
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 18 Dec 2024 4:27 PM IST

One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन'के लिए 129वां संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया. प्रस्ताव पर तीखी बहस और वोटिंग के बाद 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक पेश किया गया. इसे लेकर विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और सुखदेव भगत के नाम प्रस्तावित किए. वहीं तृणमूल ने साकेत गोखले और कल्याण बनर्जी का नाम लिया है.

मनीष तिवारी ने सबसे पहले किया था विरोध

बता दें कि मनीष तिवारी पहले विपक्षी नेता थे, जिन्होंने सदन में विधेयक रखे जाने के बाद 'वन नेशन, वन इलेक्शन' प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठाई थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि एकल चुनाव मॉडल की ओर कदम बढ़ाना 'देश की संघीय ढांचे' को सीधे चुनौती देता है.

'वन नेशन, वन इलेक्शन' ने पहली सीढ़ी की पार

'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर पहली बाधा आसानी से पार हो गई और 269 सांसदों ने इसे पेश करने के पक्ष में वोट दिया, जबकि 198 ने इसका विरोध किया. यह छोटा अंतर प्रस्तावित कानून को पेश करने के लिए काफी तो है, लेकिन इसे पारित करने के लिए पूरा नहीं है.

विधेयक का विरोध करने वाली पार्टियां

  • कांग्रेस
  • टीएमसी
  • द्रमुक
  • एआईएमआईएम
  • शिवसेना (यूबीटी)
  • एनसीपी (एससीपी)
  • सपा
  • कुल 15 दलों ने विधेयक का विरोध किया.

विधेयक का समर्थन करने वाली पार्टियां

  • भाजपा
  • टीडीपी
  • शिवसेना
  • वाईएसआरसीपी
  • जदयू
  • बीआरएस
  • अन्नाद्रमुक
  • कुल 32 दलों ने विधेयक का समर्थन किया
India News
अगला लेख