ऑन किया कैमरा, रिकॉर्ड हो गई तबाही! अहमदाबाद में प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो कैसे बना? आर्यन ने बताई पूरी कहानी
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ, जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जहां अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे कि इतनी जल्दी यह वीडियो कैसे बना? यह सब कुछ एक स्टूडेंट ने अपने कैमरे में कैद किया था.

गुरुवार दोपहर का वक्त था. अहमदाबाद की गर्मी में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ ही पलों में आसमान से आग बरसी और शहर की फिजा सन्नाटे में बदल गई. अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का बोइंग-787 विमान हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना ने न सिर्फ 274 लोगों की जान ले ली, बल्कि कई ज़िंदगियों में डर और सदमा छोड़ दिया.
जब यह भयावह हादसा हुआ, तो उसका पूरा वीडियो एक स्टूडेंट के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि 'इतनी जल्दी हुए हादसे का वीडियो आखिर किसी ने कैसे बना लिया?' इन सवालों का जवाब किसी और ने नहीं बल्कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाले छात्र आर्यन ने खुद दिया.
बस प्लेन देखना चाहता था आर्यन
आर्यन उसी सुबह अपने गांव से अहमदाबाद पहुंचा था. शहर नया था, लेकिन एयरपोर्ट के पास घर देखकर वह बहुत उत्साहित हो गया. आसमान में उड़ते हुए हवाई जहाजों को देखना उसके लिए किसी सपने जैसा था. उसने मन ही मन तय कर लिया था कि प्लेन का वीडियो बनाकर गांव में दोस्तों को दिखाऊंगा.'
हवा में उड़ान और फिर आग का गोला
आर्यन ने कैमरा ऑन किया. सामने से एयर इंडिया का बोइंग-787 उड़ान भरने ही वाला था, लेकिन उड़ते ही कुछ अजीब हुआ. विमान बहुत नीचे से उड़ रहा था, बाकी जहाजों की तुलना में काफी कम ऊंचाई पर. आर्यन के मन में सवाल उठे, लेकिन वह कुछ समझ पाया, इससे पहले ही वह जहाज एक बिल्डिंग से टकरा गया. पल भर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा इलाका धुएं से भर गया.
अभी भी सदमे में है आर्यन
आर्यन ने 'लल्लनटॉप' को बताया कि उसे यह नहीं पता था कि वह वीडियो इतनी भीषण त्रासदी का गवाह बन जाएगा. वह तो सिर्फ दोस्तों को दिखाने के लिए वीडियो बना रहा था. पर वह सीन इतना भयावह था कि आर्यन अभी भी सदमे में है. आर्यन अकेला नहीं था। मेघाणीनगर की एक महिला, जो एयरपोर्ट के पास रहती हैं. उन्होंने बताया कि विमान उड़ान भरते ही लड़खड़ाने लगा था. उन्होंने अपनी खिड़की से देखा कि प्लेन असामान्य तरीके से उड़ रहा था और कुछ ही पलों में हादसे का शिकार हो गया।
क्यों हुआ ये हादसा?
जैसे-जैसे चश्मदीदों की बातें सामने आ रही हैं, एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा है—आखिर इस प्लेन को क्या हुआ? क्या तकनीकी खराबी थी, क्या पायलट की गलती? या फिर कुछ और? सरकारी एजेंसियां जांच कर रही हैं, लेकिन आर्यन जैसे आम लोगों के लिए ये एक ऐसा अनुभव है जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे.