'मेरी बच्ची अस्पताल में, मुझे वहां होना चाहिए', फूट-फूटकर रोने वाले डॉक्टर बयान से पलटे, अब कर रहे मदद की बात
वीडियो में डॉक्टर अनिल की आंखों में डर, थकावट और विनती एक साथ दिखती है. वे कह रहे हैं मेरी बच्ची और मेड हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मुझे वहां होना चाहिए, लेकिन मैं यहां फंसा हुआ हूं. मुझसे कहा जा रहा है कि घर खाली करो. मैं यहां का नहीं हूं, बस अपनी नौकरी कर रहा था. इंसानियत के नाते मुझको दो-तीन दिन का वक्त दीजिए ताकि मैं अपना सामान शिफ्ट कर सकूं.

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने जहां कई जिंदगियां लील लीं, वहीं कई जिंदगियां ऐसी भी हैं जो बच तो गईं, लेकिन अब नए संघर्ष से जूझ रही हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं डॉक्टर अनिल, जो उस इमारत में रहते थे जिस पर प्लेन क्रैश हुआ. सौभाग्यवश, हादसे के वक्त वो और उनकी पत्नी अस्पताल में ड्यूटी पर थे, इसीलिए जिंदा हैं. लेकिन अब हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि उन्हें अपना घर तुरंत खाली करने को कहा जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है और डॉक्टर अनिल इंसानियत के नाम पर दो दिन की मदद के लिए गुहार लगा रहा है.
अब डॉक्टर ने अपने इस बयान पर यू टर्न ले लिया है. अब उन्होंने कहा कि '2 दिन से काफी मेंटली डिस्टर्ब था. इस कारण से ही मैंने काफी कुछ बोल दिया, लेकिन ऐसा नहीं है. पुलिस, प्रशासन और अस्पताल की तरफ से हमारी काफी मदद की गई है. मेरी पत्नी को एक फ्लैट भी दिया गया था, जिसके बारे में उसने मुझे नहीं बताया था. प्रशासन और वॉलिंटियर ने हमारे सामान को शिफ्ट करने में मदद की थी. इस बात का मैं आभार व्यक्त करता हूं.'
'मेरी बच्ची और मेड अस्पताल में भर्ती हैं'
पहले वाले वीडियो में डॉक्टर अनिल की आंखों में डर, थकावट और विनती एक साथ दिखती है. वे कह रहे हैं मेरी बच्ची और मेड हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मुझे वहां होना चाहिए, लेकिन मैं यहां फंसा हुआ हूं. मुझसे कहा जा रहा है कि घर खाली करो. मैं यहां का नहीं हूं, बस अपनी नौकरी कर रहा था. इंसानियत के नाते मुझको दो-तीन दिन का वक्त दीजिए ताकि मैं अपना सामान शिफ्ट कर सकूं.
डॉक्टर की भावुक अपील
वीडियो में डॉक्टर अनिल हाथ जोड़ते हुए अपील करते हैं कि 'मैं यहां पिछले चार साल से रह रहा हूं. रातों-रात कोई कैसे घर छोड़ सकता है? प्लीज थोड़ी इंसानियत दिखाइए. मैं यहां पर अकेला और हेल्पलेस हूं. मेरी बेटी अस्पताल में है और मुझे वहां होना चाहिए. मैं डॉक्टर हूं, मेरी ड्यूटी चल रही थी. मेरी बीवी भी ड्यूटी पर थी. बच्ची और मेड ही घर पर थीं. मैं तो बाल-बाल बचा हूं.'