विमान हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत, कैसे हुआ प्लेन क्रैश, ब्लैक बॉक्स से खुलेगा राज?
Air India की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में क्रैश हो गई, जिससे अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है. 241 यात्री सवार थे, बाकी 33 मेडिकल कॉलेज कैंपस में मौजूद लोग थे. ब्लैक बॉक्स कॉलेज की मैस की छत पर मिला है. हादसा इतना भयानक था कि कई शवों की पहचान DNA टेस्ट से की जा रही है। जांच एजेंसियां हादसे की वजह तलाश रही हैं.

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. शुक्रवार को रेस्क्यू टीमों को क्रैश हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. इसके साथ ही 29 और शवों के मिलने से कुल मृतकों की संख्या 274 तक पहुंच गई है, जिससे यह भारतीय विमानन इतिहास की सबसे भयावह एकल विमान दुर्घटना बन गई है.
इस फ्लाइट में कुल 241 यात्री और क्रू सवार थे. लेकिन अब तक के आंकड़ों से साफ है कि हादसे में सिर्फ फ्लाइट के लोग ही नहीं, बल्कि ज़मीन पर भी कई जानें गईं बी.जे. मेडिकल कॉलेज के परिसर में मौजूद डॉक्टर, मेडिकल छात्र, कर्मचारी और उनके परिजन भी इस त्रासदी का शिकार हुए.
ब्लैक बॉक्स कहां मिला?
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नीरज बडगुजर ने जानकारी दी कि ब्लैक बॉक्स बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर के अंडरग्रेजुएट-पीजी छात्रावास की मैस की छत पर मिला. इससे पहले गुरुवार रात को विमान का इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर मिल चुका था. ब्लैक बॉक्स में दो अहम रिकॉर्डिंग होती हैं. फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR), जो क्रैश के कारणों की जांच में मदद करेंगे.
कितने शव मिले और कैसे होगी पहचान?
राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, अब तक 319 मानव अंग (पूरे और टुकड़ों में) बरामद किए गए हैं, जिन्हें डीएनए जांच के लिए भेजा गया है, ताकि पीड़ितों की पहचान की जा सके. फ्लाइट में मौजूद 241 लोगों के अलावा, अब तक की पुष्टि में तीन डॉक्टर और एक न्यूरोसर्जरी रेज़िडेंट की गर्भवती पत्नी की मौत की जानकारी सामने आई है। MBBS छात्र जय प्रकाश चौधरी की पहचान भी शुक्रवार को उनके परिजनों ने की.
क्रैश के समय क्या हुआ था?
AI-171 विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही मेघानीनगर स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास क्षेत्र पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना गुरुवार दोपहर 1:44 बजे पुलिस को मिली थी. विमान ने ओल्ड IGP कैंपस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया, जहां MBBS छात्रों और रेज़िडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल हैं.
जांच जारी, फाउल प्ले की आशंका बरकरार
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने ब्लैक बॉक्स मिलने की पुष्टि की है. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इससे हादसे के पीछे की असली वजह पता करने में बड़ी मदद मिलेगी. शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने भी स्थल का दौरा किया। हालांकि अब तक किसी आतंकी या साजिश की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फाउल प्ले (षड्यंत्र) की संभावना से इंकार नहीं किया गया है.