Begin typing your search...

Ahmedabad Plane Crash: नागरिक उड्डयन मंत्री ने विमान हादसे पर सबकुछ बताया, 10 प्वाइंट्स में जानें 12 जून को क्या हुआ

Air India Plane Cerash: केंद्रीय नागरिक उउ्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और सचिव समीर कुमार सिन्हा एयर इंडिया विमान हादसे के बाद शनिवार को पहली प्रेस वार्ता की. मंत्रालय के सचिव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पायलट और एटीसी के बीच संपर्क टूटने की वजह से यह हादसा हुआ. जानें उन्होंने और क्या कहा?

Ahmedabad Plane Crash: नागरिक उड्डयन मंत्री ने विमान हादसे पर सबकुछ बताया, 10 प्वाइंट्स में जानें 12 जून को क्या हुआ
X

Ahmedabad Plane Crah News Today: केंद्रीय नागरिक उउ्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और मंत्रालय में सचिव समीर कुमार सिन्हा एयर इंडिया विमान हादसे के तीन दिन पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केंद्रीय मंत्री इस हादसे पर दुख जताया. वहीं मंत्रालय के सचिव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पायलट और एटीसी के बीच संपर्क टूटने की वजह से यह हादसा हुआ.

1. गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को विमान हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि विमान उड़ान भरने के ठीक एक मिनट बाद मेघानीनगर में एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के समय एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

2. नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा पायलट ने 12 जून को दोपहर 1:39 बजे एटीसी को मेडे कॉल किया। एटीसी के अनुसार जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ठीक एक मिनट बाद विमान एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूर मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

3. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु मीडिया को बताया कि हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं. जब यह घटना हुई तो हमें भी लगा कि बोइंग 787 सीरीज की गहन निगरानी करने की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए डीजीसीए ने भी 787 विमानों की गहन निगरानी करने का आदेश दिया है. भारतीय विमान बेड़े में ऐसे 34 विमान हैं. 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी.

4. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि पिछले दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुई दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

5. केंद्रीय मंत्री ने कहा व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर गया था. ताकि देख सकूं कि क्या किया जाना चाहिए, क्या सहायता प्रदान की जानी चाहिए और यही गुजरात सरकार का रवैया था। भारत सरकार और मंत्रालय के अन्य लोगों का भी यही रवैया था.

6. राम मोहन नायडू के मुताबिक जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने देखा कि सभी संबंधित विभागों की इमरजेंसी टीमें जमीन पर काम कर रही थीं, जो भी संभव हो, बचाव करने की कोशिश कर रही थीं, आग को कम करने और मलबे को हटाने की कोशिश कर रही थीं, ताकि शवों को जल्द से जल्द अस्पताल भेजा जा सके.

7. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो जिसे विशेष रूप से विमानों के आसपास होने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं की जांच करने के लिए बनाया गया था, को तुरंत सक्रिय कर ​दिया गया था.

8. AAIB के माध्यम से हो रही तकनीकी जांच से एक महत्वपूर्ण अपडेट कल शाम 5 बजे के आसपास घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स की बरामदगी की है. AAIB टीम का मानना ​​है कि ब्लैक बॉक्स की यह डिकोडिंग गहराई से जानकारी देने वाली है.

9. एएआईबी के अफसरो ने कहा कि दुर्घटना के दौरान या दुर्घटना से पहले के क्षणों में वास्तव में क्या हुआ होगा, इसकी ब्लैक बॉक्स से मिलेगी. हम इस बात का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी.

10. गुजरात के अहमदाबाद में 21 जून को लंदन के लिए रवाना होने के तत्काल बाद एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में मौत के 270 मामले सामने आए हैं. इस हादसे की हर स्तर पर जांच जारी है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल मौके पर जाकर हादसे का जायजा लिया था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी हो गई.

India News
अगला लेख