Begin typing your search...

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, यहां से देखें रिजल्ट और पूरी सूची

NEET UG 2025 Result Announced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को neet.nta.nic.in पर NEET UG 2025 के नतीजे घोषित कर दिए. नीट यूजी एग्जाम में शामिल छात्र NTA की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार पहले तीन टॉपर्स में राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के छात्र शामिल हैं.

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, यहां से देखें रिजल्ट और पूरी सूची
X
( Image Source:  Social )

NTA NEET UG 2025 Result Announced Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार (14 जून 2025) को नीट यूजी एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए. नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र neet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र रिजल्ट नीट एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. एनटीए ने NEET UG 2025 के नतीजे के साथ नीट यूजी 2025 के टॉपर्स की सूची भी घोषित की है.

ये हैं पहले 3 टॉपर

राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ NEET UG 2025 में पहली रैंक हासिल की है. मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया 99.9999095 प्रतिशत के साथ रैंक 2 और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी 99.9998189 प्रतिशत के साथ तीसरी रैंक 3 हासिल की.

एनटीए ने नीट यूजी 2025 की वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है. नीट यूजी 2025 परीक्षा में प्रश्न पत्रों के चार सेट थे. प्रत्येक सेट में कई सही विकल्पों वाले दो प्रश्न होते हैं. अंतिम कुंजी के आधार पर NEET UG परिणाम तैयार किए जाते हैं.

इस आधार पर तय होता है कटऑफ

NEET 2025 कटऑफ कई मानकों के आधार पर तय किए जाते हैं. इनमें परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, प्रश्न पत्र का का लेवल, उम्मीदवारों का प्रदर्शन, सीटों की उपलब्धता और पिछले वर्षों के कटऑफ रुझानों की तुलना शामिल होते हैं.

NEET स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, आवेदन संख्या, टोटल स्कोर, विषयवार स्कोर, प्रतिशत स्कोर, अखिल भारतीय रैंक (AIR), श्रेणी रैंक, योग्यता स्थिति, 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET AIR और NEET कटऑफ स्कोर शामिल होते हैं.

NEET UG 2025 रिजल्ट: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. फिर होमपेज पर NEET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, जहां उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन विवरण दर्ज करें. इसके बाद NEET UG 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. अगर आपने भी दिया है तो NEET UG 2025 रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

India News
अगला लेख