गर्दिश में Air India के सितारे! एक और बीजेपी नेता ने शेयर किया एक्सपीरिएंस, कहा - इसे तो Oscar..
एयर इंडिया के हालात रोजाना बदत्तर होते जा रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शिव राज सिंह चौहान के बाद दूसरे बीजेपी नेता ने बताया कि एयरलाइन का एक्सपीरियंस बहुत खराब है. टूटी सीटों से लेकर बेकार ऑन ग्राउंट स्टाफ तक, कुछ भी चीज सही नहीं है.

कुछ समय पहले सेंटर मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने एयरलाइन से ट्रैवल करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. जहां उन्होंने सर्विसेज की खराब क्वालिटी को लेकर बातें कही थी. अब इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एयर इंडिया की सर्विस की आलोचना की है. उन्होंने टूटी सीटों से लेकर ऑन-ग्राउंड सपोर्ट स्टाफ खराब बताया.
जयवीर शेरगील ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ' अगर सबसे खराब एयरलाइनों के लिए ऑस्कर के बराबर कोई अवॉर्ड होता तो @airindia हर कैटेगरी में जीत जाती- टूटी हुई सीटें, बेकार स्टाफ, खराब ऑन ग्राउंड सपोर्ट स्टाफ, कस्टमर सर्विस के बारे में दो टूक रवैया! एयर इंडिया में ट्रैवल करना बिल्कुल भी अच्छा एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन आज इसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए!
एयर इंडिया ने दिया जवाब
शेरगिल की इस पोस्ट पर एयर इंडिया मैनेजमेंट ने जवाब देते हुए कहा कि इन परेशानियों के लिए माफी मांगी. एयरलाइन ने कहा कि 'डियर मिस्टर शेरगिल हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.प्लीज ट्रैवल डिटेल हमें डीएम के जरिए शेयर करें. हम आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.'
ये भी पढ़ें :सरहद पार थी पाकिस्तानी यार की शादी! लड़की ने ऐसे किया अटेंड | वीडियो
शिवराज चौहान ने भी बताई थी हालत
जयवीर शेरगिल से कुछ दिन पहले ही केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट में एयर इंडिया के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने टूटी सीटों से लेकर अनकंफर्टेबल ट्रैवलिंग को लेकर शिकायत की थी. मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा ' "मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI436 में टिकट बुक किया था, मुझे सीट नंबर 8C दिया गया था. मैं सीट पर जाकर बैठ गया, सीट टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी. बैठने में परेशानी हो रही थी. जब उन्होंने इस बात को एयरलाइन स्टाफ को बताया, तो उन्हें बताया गया कि मैनेजमेंट को सीट की कंडीशन के बारे में पहले ही बताया गया था.'