Begin typing your search...

दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक दहशत... सीएम हाउस को फोन पर तो इस्पात मंत्रालय को ई-मेल पर मिली IED से उड़ाने की धमकी

चंडीगढ़ और दिल्ली में स्थित सरकारी प्रतिष्ठानों में उस समय हड़कंप मच गया, जब ई-मेल के जरिए बम और IED धमाके की धमकी मिली. इस धमकी के बाद सचिवालय कार्यालय परिसर को खाली करा लिया गया और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल अलर्ट पर आ गईं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, Ministry of Steel (इस्पात मंत्रालय) और Ministry of Heavy Industry (भारी उद्योग मंत्रालय) को आज सुबह एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि किसी उद्योग भवन (industry building) में IED विस्फोट किया जाएगा.

दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक दहशत... सीएम हाउस को फोन पर तो इस्पात मंत्रालय को ई-मेल पर मिली IED से उड़ाने की धमकी
X
( Image Source:  X )

Bomb IED explosion threat: हरियाणा से लेकर दिल्ली तक 30 मई को दहशत का माहौल देखने को मिला. फोन पर हरियाणा सीएम हाउस और सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई. वही, दिल्ली में स्थित इस्पात और भारी उद्योग मंत्रालय को IED विस्फोट से उड़ाने के धमकी भरे ई-मेल मिले. इससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पंजाब-हरियाणा सचिवालय को खाली करा लिया गया. एहतियात के तौर पर मौके पर सीआईएसएफ, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, दमकल, एंबुलेंस और बम निरोधक दस्ते समेत सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

उद्योग भवन को उड़ाने को लेकर मिले धमकी भरे ई-मेल

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस्पात मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय को एक उद्योग भवन में संभावित IED विस्फोट के बारे में धमकी भरे ईमेल मिले. इस पर सुरक्षा दलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

साइबर जांच शुरू

ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है. साइबर सेल ने ई-मेल का सोर्स ट्रेस करने के लिए IP एड्रेस और मेल सर्वर लॉग खंगालने शुरू कर दिए हैं. VPN या प्रॉक्सी सर्वर के इस्तेमाल की भी आशंका जताई जा रही है.


स्कूलों और एयरपोर्ट्स को उड़ाने की भी मिल चुकी धमकी

बीते कुछ महीनों में देशभर में स्कूलों, एयरपोर्ट्स और सरकारी दफ्तरों को बम धमकियों से डरा कर रख दिया गया है. इनमें से कई मामले फर्जी निकले, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तत्परता के साथ काम करना पड़ता है.



चंडीगढ़ और दिल्ली के सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाकर भेजी गई IED धमकी भले ही फर्जी निकली हो, लेकिन यह घटना एक बार फिर से देश की साइबर सुरक्षा और आतंकी अलर्ट सिस्टम की अहमियत को रेखांकित करती है. सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

India News
अगला लेख