Begin typing your search...

'2 पैग अंदर दुल्हन बनी बवंडर...' दुल्हन के वायरल डांस पर सोशल मीडिया पर बवाल

अपने भाई, बहन और दोस्तों से घिरी दुल्हन अपनी शादी में मंच तक नाचती हुई पहुंची। इस कदम से दूल्हे समेत सभी मेहमान हैरान रह गए है. जहां कुछ लोग इस ट्रेंड को सही मानते हैं. वहीं कुछ लोगों अभी दुल्हन का खुलेआम डांस करना जरा भी नहीं भाता.

2 पैग अंदर दुल्हन बनी बवंडर... दुल्हन के वायरल डांस पर सोशल मीडिया पर बवाल
X
( Image Source:  Instagram : _simple_and_calm )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Dec 2024 6:46 PM IST

एक दौर था जब दुल्हनें स्टेज पर जाते समय थोड़ा असहज महसूस करती थी. अपने आस-पास बैठों लोगों के देखकर शर्मा जाती थी. लेकिन अब दुल्हनों का अपनी शादियों में डांस करना आम बात हो गई है.

हालांकि इस ट्रेंड पर लोगों की राय अलग-अलग है, कुछ इसका सपोर्ट करते हैं और कुछ इसे अस्वीकार करते हैं. एक हालिया वीडिय चर्चा में है जिसमें एक दुल्हन वरमाला स्टेज पर पहुंचने से पहले बेहद कॉन्फिडेंस से नाच रही है.

छिड़ गई है बहस

वीडियो में दुल्हन के भाई-बहन और अन्य रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. लेकिन जैसे दुल्हन 'सैंया सुपरस्टार' पर डांस करना शुरू करती है. उसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. इस वीडियो को इंस्टा यूजर ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात बहस छिड़ गई है कि आखिर पहले के मुताबिक आज के समय की दुल्हनें इतना कॉन्फिडेंस कहां से ला रही है. लोगों के कहना है कि परंपरागत रूप से, दुल्हनों से उम्मीद की जाती है कि वे शालीन हों, हल्के कदमों और झुकी हुई आंखों के साथ शालीनता से चलें.

लोगों का रिएक्शन

हालांकि दुल्हन का यह डांस वीडियो उन पुराने मानदंडों को चुनौती देता है. वीडियो को 1.9 मिलियन बार देखा गया है, जिससे कॉमेंट्स की झड़ी लग गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपके पड़ोसी आपकी खुशी से कभी खुश नहीं देख सकते, इसका ताजा उदाहरण वीडियो में है!' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'ये बहन डांस कर रही है और मुझे शर्म आ रही है.' एक तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'भाई, इन लोगों को इतना कॉन्फिडेंस कहां से मिलता है?.' एक अन्य ने कहा, 'क्या ड्रामा होने लगा है.' वहीं एक ने फनी कॉमेंट करते हुए लिखा, '2 पैग अंदर दुल्हन बनी बवंडर.'

अगला लेख