Begin typing your search...

Gauahar Khan टीवी शो Fauji 2 से कर रही हैं डेब्यू, Shahrukh Khan के लिए जाहिर की यह इच्छा

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में शेयर किया है कि वह शाहरुख खान के लेजेसी शो 'फौजी 2' में नजर आएंगी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह टीवी डेब्यू में ऐसे ही भूमिका के इंतजार में थी.

Gauahar Khan टीवी शो Fauji 2 से कर रही हैं डेब्यू, Shahrukh Khan के लिए जाहिर की यह इच्छा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Dec 2024 5:24 PM

गौहर खान (Gauahar Khan) टीवी जगत के लिए कोई नया नाम नहीं है क्योंकि पिछले कुछ सालों में उनका रियलिटी टीवी टेन्योर काफी यादगार रहा है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कभी टीवी शो में काम नहीं किया था.

अब एक्ट्रेस ने 'फौजी 2' (Fauji 2) के साथ अपना फिक्शन टीवी डेब्यू किया है, जो सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की विरासत को आगे ले जा रहा है क्योंकि यह उनके 1999 के शो का स्पिरिचूअल सीक्वल है.

फिर से मिला बचपन जीने का मौका

उनसे टीवी पर डेब्यू करने के बारे में पूछने पर गौहर कहती हैं, 'एक एक्टर के रूप में मेरे दिमाग को संतुष्ट होने की जरूरत थी. मैं बस इस बात से खुश हूं कि अगर मुझे टीवी पर डेब्यू करना था, तो ऐसा ही होना चाहिए था, क्योंकि मैं सच में एक ऐसी भूमिका चाहती थी. जिसमें मैं एक्टिंग कर सकूं. दूरदर्शन पर आने वाले शो के साथ गौहर के लिए यह बचपन को फिर से देखने जैसा है.

उनकी प्लानिंग बहुत बड़ी हैं

उनका कहना है कि 'चित्रहार', 'फौजी', 'गुलशन गुलफाम', 'मुंगेरी लाल के सुनहरे सपने' और 'मालगुडी डेज़' देखना मेरे बचपन के एंटरटेनमेंट की परिभाषा है तो, यह लगभग वैसा ही है जैसे मैं अपने बचपन के सपने को जी रही हूं.' एक्ट्रेस का कहना है कि भले ही लोग डीडी को पुराना मानते हों, लेकिन चैनल प्रोग्रेस कर रहा है. मुझे पता है कि उनकी प्लानिंग बहुत बड़ी हैं. डीडी हमेशा कुछ ऐसा करता है जो इम्पोर्टेन्ट होता है, और वे अपने दर्शकों को जानते हैं कि वे क्या चाहते हैं. उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म उन्हें ओटीटी मार्किट में भी एक्सटेंड करेगा.

गौहर ने जाहिर की इच्छा

शो में शाहरुख और उनकी लेजेसी का जिक्र करते हुए गौहर कहती हैं, 'जब आप लेजेसी के बारे में सोचते हैं, तो दबाव बहुत ज्यादा होता है. जब पहली चर्चा सामने आई, तो मुझे यह फैक्ट अच्छा लगा कि मेरा नाम भी शाहरुख खान के साथ ही जुड़ा था. मैंने अभी तक उनके साथ काम नहीं किया है, जो मुझे उम्मीद है कि मैं करूंगी, लेकिन कम से कम उनके नाम के साथ मेरा नाम एक लाइन में आया वो बड़ी बात है मेरे लिए.'

हालांकि इस दौरान गौहर ने अपनी एक इच्छा जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा कि वह अभी तक 'फौजी 2' को लेकर शाहरुख से मिली नहीं है. लेकिन जब भी वह यह शो देखें तो मुझे बुलाए और बताए की शो में मेरी परफॉरमेंस कैसी रही है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनका तारीफ करना ही मेरी सबसे बड़ी जीत होगी.

अगला लेख