Begin typing your search...

'काश मैं भी 60वें बर्थडे पर ऐसा दिखूं', सलमान के पोस्ट पर संगीता बिजलानी का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं. शाहरुख खान और आमिर खान के बाद सलमान तीनों खान में आखिरी हैं, जो इस मुकाम पर पहुंचेंगे. उम्र के इस पड़ाव पर भी सलमान ने अपने फैंस को यह जता दिया है कि फिटनेस, स्टाइल और स्टारडम में उनका कोई मुकाबला नहीं है.

काश मैं भी 60वें बर्थडे पर ऐसा दिखूं, सलमान के पोस्ट पर संगीता बिजलानी का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
X
( Image Source:  Salman khan - Instragram )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Dec 2025 10:59 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं. शाहरुख खान और आमिर खान के बाद सलमान तीनों खान में आखिरी हैं, जो इस मुकाम पर पहुंचेंगे. उम्र के इस पड़ाव पर भी सलमान ने अपने फैंस को यह जता दिया है कि फिटनेस, स्टाइल और स्टारडम में उनका कोई मुकाबला नहीं है.

अपने खास अंदाज में सलमान खान ने जन्मदिन की उलटी गिनती शुरू कर दी है. उन्होंने जिम से अपनी लेटेस्ट वर्कआउट तस्वीरें शेयर करते हुए न सिर्फ फैंस को सरप्राइज दिया, बल्कि एक ऐसी बात भी कह दी, जिस पर उनकी एक्स रूमर्ड गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का दिल छू लेने वाला रिएक्शन सामने आया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जिम से शेयर की तस्वीरें, लिखा- ‘काश मैं भी 60 में ऐसा दिखूं!’

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे कड़ी मेहनत के बाद बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. ब्लैक स्लीवलेस टैंक टी-शर्ट और रॉयल ब्लू एथलेटिक शॉर्ट्स में सलमान के मसल्स और बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, “काश मैं भी 60 साल की उम्र में ऐसा दिखूं!” इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन की उलटी गिनती शुरू करते हुए लिखा, “अब से 6 दिन बाकी हैं.”

संगीता बिजलानी का प्यारा रिप्लाई बना चर्चा का विषय

सलमान की इस पोस्ट पर उनकी एक्स रूमर्ड गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का रिएक्शन भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. संगीता ने कमेंट करते हुए दिल से भरा एक प्यारा संदेश लिखा, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों के बीच की इस बॉन्डिंग को देखकर सोशल मीडिया पर लोग पुराने दिनों को याद करने लगे.

फैंस बोले- ‘60 नहीं, अभी भी 30 के लगते हैं भाईजान’

सलमान खान की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने लिखा, “आप तो अभी 30 के लग रहे हैं, आपके जैसा कोई नहीं.” एक अन्य फैन ने कहा, “भाई इस बार तो कमाल कर दिया.” तो किसी ने लिखा, “कमबैक हो तो ऐसा, किसी की नजर न लगे.” ज्यादातर फैंस का यही कहना है कि 60 की उम्र में भी सलमान खान यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

बिग बॉस 19 के बाद अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते नजर आए थे, जहां उन्होंने गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया. इसके बाद अब सलमान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में जुट गए हैं. यह फिल्म साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसका निर्देशन कर रहे हैं अपूर्व लाखिया, जो ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी चर्चित फिल्म के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी.

जन्मदिन पर ‘किक 2’ का एलान? कृति सेनन की एंट्री की चर्चा

इस बीच इंडस्ट्री में चर्चा है कि सलमान के 60वें जन्मदिन पर साजिद नाडियाडवाला उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किक 2’ को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज की जगह कृति सेनन लीड एक्ट्रेस हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो सलमान और कृति पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. गौरतलब है कि ‘किक 2’ की घोषणा पिछले साल हुई थी, जब साजिद नाडियाडवाला ने सलमान के फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की थी. उस वक्त सलमान रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे थे.

salman khan
अगला लेख