Begin typing your search...

दुर्गा मां का भजन गाने वाली सिंगर Lagnajita Chakraborty कौन? महबूब मलिक की बदसलूकी के बाद चर्चा में बांग्‍ला गायिका

इस बदतमीजी से परेशान होकर लग्नाजिता ने तुरंत शो रोक दिया. उन्होंने माइक पर ऐलान किया कि वे अब और परफॉर्म नहीं करेंगी और अपने बैंड के साथ स्टेज से उतर गईं. इसके बाद वे सीधे भगवानपुर पुलिस स्टेशन गईं और मेहबूब मलिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया.

दुर्गा मां का भजन गाने वाली सिंगर Lagnajita Chakraborty कौन? महबूब मलिक की बदसलूकी के बाद चर्चा में बांग्‍ला गायिका
X
( Image Source:  Instagram: @lagnajitaofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Dec 2025 1:14 PM IST

Lagnajita Chakraborty Controversy: पश्चिम बंगाल की मशहूर बंगाली सिंगर लग्नाजिता चक्रवर्ती (Lagnajita Chakraborty) हाल ही में एक विवाद में फंस गईं. यह घटना 20 दिसंबर 2025 की शाम की है, जब वे पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर इलाके में स्थित साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के एक इवेंट में परफॉर्म कर रही थी. स्कूल का एनुअल फंक्शन था और लग्नाजिता को वहां गाने के लिए बुलाया गया था. शो की शुरुआत बहुत अच्छी हुई. लग्नाजिता ने एक के बाद एक कई गाने गाए और दर्शक खूब तालियां बजा रहे थे. सब कुछ ठीक चल रहा था, लगभग 45 मिनट तक सब सामान्य रहा. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना सातवां गाना शुरू किया, जो फिल्म 'देवी चौधुरानी' का मशहूर भक्ति गीत 'जागो मां' था (जो मां दुर्गा को समर्पित है), हालात बदल गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अचानक स्कूल के मालिक और आयोजक मेहबूब मलिक (जिन्हें कुछ रिपोर्ट्स में महबूब मलिक भी कहा गया) स्टेज पर चढ़ आए. लग्नाजिता के अनुसार, मेहबूब ने गाने को रोकने की कोशिश की और चिल्लाकर कहा कि 'बहुत हो गया जागो मां, अब कुछ सेक्युलर गाना गाओ'. उन्होंने सिंगर पर गंदी और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, साथ ही स्टेज पर उनके बहुत करीब आकर हाथापाई करने की कोशिश की. लग्नाजिता ने बताया कि अगर वहां मौजूद लोग उन्हें नहीं रोकते, तो मेहबूब मारपीट पर उतर आते.

सिगंर ने दर्ज कराई FIR

इस बदतमीजी से परेशान होकर लग्नाजिता ने तुरंत शो रोक दिया. उन्होंने माइक पर ऐलान किया कि वे अब और परफॉर्म नहीं करेंगी और अपने बैंड के साथ स्टेज से उतर गईं. इसके बाद वे सीधे भगवानपुर पुलिस स्टेशन गईं और मेहबूब मलिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया, जिसमें गाली-गलौज, धमकी और शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू की. अगले दिन यानी 21 दिसंबर को मेहबूब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. इस घटना ने राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर दिया है, क्योंकि कुछ लोग मेहबूब को एक राजनीतिक पार्टी से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामला व्यक्तिगत है और जांच हो रही है.

कौन है लग्नाजिता चक्रवर्ती

लग्नाजिता चक्रवर्ती बंगाली संगीत जगत की एक जानी-मानी गायिका हैं. वे कोलकाता की रहने वाली हैं और कई बंगाली फिल्मों में सुपरहिट गाने गा चुकी हैं. उन्हें असली पहचान मिली गाने 'बसंतो एशे गेछे' के फीमेल वर्जन से, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि लोग आज भी इसे बहुत पसंद करते हैं. लग्नाजिता ने कोलकाता के प्रसिद्ध सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है. साल 2015 में उन्हें 'शेरा बंगाली' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वे उस समय सबसे कम उम्र की गायिका थीं, जो बंगाल के बाहर बड़े इवेंट में परफॉर्म कर रही थी. उनका सिंगिंग करियर गाने 'ओदल-बोदल' से शुरू हुआ था.

फिल्म में भी कर चुकी है काम

सिंगर के अलावा लग्नाजिता ने एक्टिंग भी ट्राई की है. उन्होंने बंगाली फिल्म 'जोदी बोलो हां' में एक्टिंग किया था, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनका रोल काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. उसके बाद वे फिर कभी स्क्रीन पर नहीं लौटीं और सिर्फ सिंगिंग पर फोकस किया. आज लग्नाजिता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर वे अपने फैंस के साथ अपने नए प्रोजेक्ट्स, गानों और रोजमर्रा की जिंदगी की अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं और इस घटना के बाद भी उनका साथ दे रहे हैं. लग्नाजिता ने कहा है कि वे डरने वाली नहीं हैं और आगे भी अपने पसंदीदा गाने गाती रहेंगी.

अगला लेख