26/11 के आतंकी से भाई राहुल भट्ट की दोस्ती, क्या यही वजह है Alia Bhatt की Dhurandhar पर साइलेंस की?
'धुरंधर' की सफलता तो अपने चरम पर है फिल्म हर किसी को पसंद आ रही है. कई बड़े स्टार्स ने रणवीर सिंह की एक्टिंग और फिल्म की जमकर तारीफ की. लेकिन फैंस को आलिया भट्ट की खामोशी खाए जा रही है. फैंस का सवाल है कि रणवीर को अपना बेस्ट फ्रेंड बताने वाली आलिया के पास इतना भी समय नहीं कि वह अपने दोस्त के लिए दो शब्द भी कह सके. हालांकि कुछ लोगों ने उनका तारीफ न करने का कनेक्शन राहुल भट्ट और 26/11 के आतंकी डेविड से जोड़ा है.
बॉलीवुड में इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) छाई हुई है. यह एक स्पाई थ्रिलर है जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड और ISI के नेक्सस को तोड़ने की कहानी पर बेस्ड है, और इसमें 26/11 मुंबई हमलों के प्लानर डेविड हेडली का किरदार भी दिखाया गया है. फिल्म को करण जौहर, श्रद्धा कपूर, विक्की कौशल, ऋतिक रोशन जैसे कई स्टार्स ने खूब तारीफ की है, लेकिन एक नाम गायब है आलिया भट्ट. आलिया और रणवीर अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने 'गली बॉय' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में साथ काम किया है.
रणवीर ने आलिया की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' को जमकर प्रमोट किया था, लेकिन अब जब रणवीर की करियर की सबसे बड़ी हिट चल रही है, आलिया चुप हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने रणवीर की तारीफ की, लेकिन सिर्फ 6 साल पुरानी 'गली बॉय' की 'धुरंधर' का जिक्र तक नहीं. अब फैंस पूछ रहे हैं आलिया ने धुरंधर की तारीफ क्यों नहीं की?. हालांकि इस लिस्ट में और भी कई बड़े स्टार्स शामिल है जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, करीना कपूर सैफ अन्य.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मुकेश खन्ना तक ने कर दी तारीफ
वहीं बड़ी बात यह भी है कि दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने भी रणवीर सिंह की तारीफ कर दी है. जो फैंस को काफी हैरान कर रहा है. शक्तिमान स्टारर मुकेश जिन्हे महाभारत में भीष्मपितामह किरदार के लिए भी जाना जाता है. वह हमेशा से रणवीर से नाखुश रहे है और उनके बारें में सीधे तौर पर कई आलोचना की है. मुकेश ने धुरंधर की तारीफ करते हुए कहा, 'इस फिल्म में शानदार एलिमेंट्स शामिल किए गए है. फिल्म का निर्देशन और एक्टर्स की एक्टिंग भी शानदार है. यह एक कमाल की फिल्म है ऐसी फ़िल्में बनती रहना चाहिए.'
Instagram: @aliaabhatt
क्या ये इसकी असली वजह?
इसकी असली वजह आलिया के परिवार से जुड़ी है. आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट की डेविड हेडली से गहरी दोस्ती थी. टाइम्स नाउ के मुताबिक, 2008-09 में हेडली मुंबई के एक जिम में राहुल से मिला, दोनों अच्छे दोस्त बन गए. हेडली ने राहुल को मुंबई घुमाया, यहां तक कि 26/11 हमलों से ठीक पहले राहुल को साउथ मुंबई न जाने की चेतावनी तक दी. हमलों के बाद जब हेडली का नाम सामने आया, तो राहुल भट्ट सुर्खियों में आ गए. हालांकि जांच में राहुल को क्लीन चिट मिली (वे सिर्फ गवाह थे, आरोपी नहीं), लेकिन 'हेडली का दोस्त' का टैग आज भी चिपका हुआ है. राहुल ने खुद कहा है कि उन्हें आज भी ऑनलाइन गालियां मिलती हैं और यह ट्रॉमा उन्हें पैरानॉइड बना गया है.
Instagram: @poojab1972
भट्ट फैमिली हमेशा रही इसपर साइलेंट
'धुरंधर' में हेडली का रोल है, और फिल्म 26/11 जैसे टेरर अटैक्स की थीम पर है. अगर आलिया फिल्म की तारीफ करतीं, तो पुराना घाव फिर खुल जाता मीडिया और सोशल मीडिया पर राहुल भट्ट की हेडली वाली दोस्ती फिर ट्रेंड करने लगती. भट्ट फैमिली पहले से ही इस टॉपिक पर साइलेंट रहती है. महेश भट्ट ने भी कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा जो कंट्रोवर्सी बढ़ाए। आलिया प्रोफेशनली स्मार्ट हैं वे ऐसी किसी चीज से नहीं जुड़ना चाहेंगी जो उनके भाई के पुराने कनेक्शन को फिर हाइलाइट करे.





