Begin typing your search...

Dhurandhar Boxoffice Day 17: तीसरे हफ्ते भी तोड़ा रिकॉर्ड, धुरंधर का आंकड़ा 550 करोड़ के पार

रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर द्वारा निर्देशित 'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह एक गुप्त एजेंट की भूमिका में हैं, जो कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ कर आईएसआई-अंडरवर्ल्ड नेक्सस को तोड़ता है. उनके साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है.

Dhurandhar Boxoffice Day 17: तीसरे हफ्ते भी तोड़ा रिकॉर्ड, धुरंधर का आंकड़ा 550 करोड़ के पार
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Dec 2025 9:06 AM IST

Dhurandhar Boxoffice Day 17: रणवीर सिंह की यह स्पाई एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपना तीसरा हफ्ता पूरा कर लिया है और नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी हैं. अब तक फिल्म ने भारत में 550 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है और यह साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते की शुरुआत बहुत मजबूत तरीके से की.

तीसरे शुक्रवार को इसने लगभग 22.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए तीसरे शुक्रवार का शानदार आंकड़ा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 'छावा' फिल्म के नाम था, लेकिन 'धुरंधर' ने इसे काफी पीछे छोड़ दिया. फिर शनिवार को कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने शुक्रवार से करीब 50% ज्यादा कलेक्शन किया. अनुमान के अनुसार, शनिवार को लगभग 34 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो हिंदी फिल्मों में तीसरे शनिवार का सबसे बड़ा कलेक्शन बन गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

तीसरे हफ्ते भी टूटा रिकॉर्ड

रविवार को तो फिल्म ने और भी ज्यादा धमाल मचाया. सैकनिल्क जैसे ट्रैकर्स के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, रविवार को 5,000 से ज्यादा शोज में फिल्म ने करीब 38 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि यह 38 से 40 करोड़ के बीच रहेगा, और फिल्म ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस तरह पूरा तीसरा हफ्ता लगभग 95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खत्म हुआ, जो बहुत बड़ी सफलता है.

666 करोड़ रुपये के पार का कलेक्शन

तीसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म ने भारत में कुल 550 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार कर लिया. अब कुल कमाई करीब 555 करोड़ रुपये हो गई है. इससे 'धुरंधर' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रणवीर सिंह की यह फिल्म अब टॉप पोजीशन हासिल करने की दौड़ में है और 'छावा' फिल्म के 585 करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन को पीछे छोड़ने के लिए तैयार दिख रही है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को फिल्म ने करीब 46 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए. शुक्रवार को 27 करोड़ और शनिवार को 41 करोड़ के आसपास ग्रॉस कमाई हुई. इससे तीसरे सप्ताह का ग्रॉस टोटल अब तक करीब 114 करोड़ रुपये हो गया है. पूरी फिल्म का वर्ल्डवाइड पर ग्रॉस कलेक्शन अब 666 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो बहुत बड़ी अचीवमेंट है.

ऑक्यूपेंसी

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसके ऑक्यूपेंसी से लगाया जा सकता है. रविवार को कुल ऑक्यूपेंसी 62% से ज्यादा रही, जो बहुत अच्छी है. सुबह के शोज में 42% से ज्यादा दर्शक आए, जबकि दोपहर और शाम के शोज में तो 75% से 80% तक हॉल भर गए. इससे साफ पता चलता है कि दर्शक फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं. विदेशों में भी 'धुरंधर' अच्छा कमाल कर रही है. अब तक ओवरसीज में करीब 170 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. अकेले नॉर्थ अमेरिका से ही लगभग 76 करोड़ रुपये आए हैं, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए शानदार है.

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' को दिया मात

'धुरंधर' की तुलना हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' से भी की जा रही है. तीसरे हफ्ते में 'धुरंधर' ने भारत में करीब 93 करोड़ रुपये नेट कमाए, जबकि 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने कई भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद सिर्फ 66 करोड़ के आसपास कमाई की. यह पिछली 'अवतार' फिल्म के ओपनिंग वीकेंड से भी काफी कम है. जेम्स कैमरून की इस फिल्म की कुल कमाई अभी 79 करोड़ के करीब है, लेकिन 'धुरंधर' टिकट विंडो पर पूरी तरह छाई हुई है और रुकने का नाम नहीं ले रही.

हॉलिडे पर ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद

फिल्म बिना किसी बड़ी छुट्टी के रिलीज हुई थी, लेकिन अब क्रिसमस की छुट्टी आने वाली है, जिससे गुरुवार से कमाई में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो जल्द ही 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. यह एक बहुत बड़ा और एलीट क्लब है, जिसमें बहुत कम फिल्में पहुंच पाती हैं. रणवीर सिंह के लिए यह फिल्म बहुत खास है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह शाहरुख खान और प्रभास के बाद उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हो जाएंगे, जिनकी फिल्में कुल 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी हैं. साथ ही, फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर 2' मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है. अगर सीक्वल भी इतना ही हिट हुआ तो रणवीर सबसे कम समय में दो 1,000 करोड़ वाली फिल्में देने वाले एक्टर बन जाएंगे, जो एक नया रिकॉर्ड होगा.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख