Begin typing your search...

Dhurandhar के 'शरारत' सॉन्ग से रिजेक्ट हुई थी Tamannaah Bhatia, क्यों Aditya Dhar नहीं लेना चाहते थे एक्ट्रेस को

धुरंधर छप्परफाड़ कमाई के साथ 500 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है.फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के सारे गाने हिट है. वहीं कुछ लोगों को सवाल था कि इस बार आइटम सॉन्ग से तमन्ना भाटिया गायब रही.जिसका जवाब अब शरारत के कोरियोग्राफर ने दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर आदित्य धर ने क्यों उन्हें कास्ट नहीं किया.

Dhurandhar के शरारत सॉन्ग से रिजेक्ट हुई थी Tamannaah Bhatia, क्यों Aditya Dhar नहीं लेना चाहते थे एक्ट्रेस को
X
( Image Source:  Instagram : krystledsouza, X: @INDACTRESSPIC )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Dec 2025 12:22 PM IST

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम अब बॉलीवुड के सबसे यादगार और शानदार डांस नंबर्स से जुड़ चुका है. 'स्त्री 2' फिल्म के सुपरहिट गाने 'आज की रात' और 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के 'गफूर' जैसे गानों के बाद, जब भी किसी स्पेशल डांस सॉन्ग की बात होती है, तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में तमन्ना का ही नाम आता है. उनकी डांस परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त होती है कि पूरा ध्यान उन्हीं पर चला जाता है और क्या आप जानते हैं? हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' के कोरियोग्राफर विजय गांगुली शुरू में इस फिल्म के एक स्पेशल गाने 'शरारत' के लिए तमन्ना भाटिया को ही लेना चाहते थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लेकिन फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने उनका यह सजेशन ठुकरा दिया. आदित्य धर ने स्टार की चमक के बजाय फिल्म की कहानी को सबसे ज्यादा महत्व दिया. उन्होंने सोचा कि अगर कोई बड़ी स्टार होती, तो पूरा फोकस उस पर चला जाता और कहानी पीछे रह जाती. इसलिए उन्होंने आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा जैसी दो एक्ट्रेसेस को चुना, ताकि गाना कहानी का हिस्सा लगे और किसी एक व्यक्ति पर सारा ध्यान न जाए.

क्यों रिजेक्ट हुई तमन्ना भाटिया?

एक इंटरव्यू में विजय गांगुली ने खुद इस बारे में खुलकर बताया. उन्होंने कहा कि 'शरारत' गाने के लिए दोनों लड़कियों के रोल के लिए कई ऑडिशन हुए और ढेर सारे ऑप्शन देखे गए. जब उनसे पूछा गया कि क्या तमन्ना भाटिया का नाम भी चर्चा में आया था, तो विजय ने बताया, 'मेरे दिमाग में तो सिर्फ तमन्ना ही थी. मैंने उनका नाम सुझाया भी था. लेकिन आदित्य सर बहुत क्लियर थे कि उन्हें कोई ऐसा आइटम सॉन्ग नहीं चाहिए जो कहानी से अलग हो जाए. अगर सिर्फ एक लड़की होती, तो ध्यान कहानी से हट जाता. इसलिए दो लड़कियां रखी गईं, ताकि बैलेंस बना रहे. अगर तमन्ना होतीं, तो सारा फोकस उन्हीं पर होता और कहानी पर नहीं.'

आइटम सॉन्ग नहीं बनाना चाहते थे आदित्य

विजय ने यह भी बताया कि फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के किरदारों की शादी के रिसेप्शन का सीन बहुत इम्पोर्टेन्ट था. उस सीन में सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि कहानी के कई और हिस्से भी थे. आदित्य धर नहीं चाहते थे कि कहानी से एक पल के लिए भी ध्यान भटके इसलिए 'शरारत' गाने को सिर्फ एक छोटे से कट-टू सॉन्ग की तरह इस्तेमाल किया गया, न कि बड़े आइटम नंबर की तरह. अब इंटरनेट पर 'शरारत' गाने का खासा बुखार छाया हुआ है. यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लगता है आदित्य धर की यह कास्टिंग बहुत सही साबित हुई. गाना भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और आयशा खान व क्रिस्टल डिसूजा की परफॉर्मेंस ने भी सबका दिल जीत लिया है. फिल्म के टाइटल ट्रैक 'फा9ला' और बाकी गानों की तरह 'शरारत' भी हर जगह ट्रेंड कर रहा है.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख