Begin typing your search...

'फिर अपना बेस्ट देंगे..', सात साल बाद Tahira Kashyap के जीवन में लौटा कैंसर, सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स

फिल्म निर्माता पत्नी ताहिरा कश्यप वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर अपने दूसरे कैंसर का जिक्र किया जो उनके जीवन सात साल बाद लौटा है. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए बताया है कि उन सात सालों में अपना पूरी तरह से ख्याल रखने के बावजूद यह लौट आया है. विडंबना यह है कि आज वर्ल्ड हेल्थ डे है और आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें.

फिर अपना बेस्ट देंगे.., सात साल बाद Tahira Kashyap के जीवन में लौटा कैंसर, सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 April 2025 4:20 PM IST

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनकी फिल्म निर्माता पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के लिए एक बार फिर मुश्किल का दौर शुरू हो गया है. आज से सात साल पहले ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी ताहिरा को एक बार भी कैंसर हो गया है. सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए ताहिरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर जानकारी शेयर की है. जिससे न सिर्फ आयुष्मान के फैंस बल्कि ताहिरा के भी फैंस बेहद दुखी हैं.

उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति - यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती थी जिन्हें रेगुलर मैमोग्राम करवाने की जरूरत है. मेरे लिए दूसरा दौर...मुझे अभी भी यह मिला है.'

एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे

अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा, 'जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाइए. जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और उन्हें फिर से आपके सामने फेंकता है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ते हैं और पूरी तरह से अच्छे इरादों के साथ इसे पीते हैं, क्योंकि एक तो यह एक बेहतर ड्रिंक है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे.' इस पोस्ट के अंत में ताहिरा का कहना है कि उन सात सालों में अपना पूरी तरह से ख्याल रखने के बावजूद यह लौट आया है. विडंबना यह है कि आज वर्ल्ड हेल्थ डे है और आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें.'

इस बार भी तुम जीत जाओगी

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि ताहिरा बेहद स्ट्रांग हैं लेकिन अब इस सिचुएशन में उन्हें और मजबूत बनने के लिए उनके फैंस और दोस्त आगे आएं हैं. सबसे पहले आयुष्मान के छोटे भाई और एक्टर अपार शक्ति खुराना का कॉमेंट देखने को मिला. जिन्होंने लिखा, 'टाइट हग भाभी! हम जानते हैं तुस्सी ऐनु आठवीं लामा पा लाओन्गे.' गुनीत मोंगा ने लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं यह भी गुजर जाएगा और इससे विजयी होकर बाहर आओगी.' वहीं ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'मेरी दोस्त, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, तुमने बॉलिंग में हम सबको हराया है और तुम इस बार भी जीतोगे....तुमसे ढेर सारा प्यार.' एक फैन उन्हें अपनी प्रेरणा बताते हुए लिखा, 'मुझे इस बीमारी का पता चले 10 दिन हो गए हैं और आप जानते हैं कि हर सुबह मैं आपके इंस्टाग्राम पर जाता हूं और आप ही कारण हैं कि मैं पॉजिटिव रूप से जागता हूं.'

2018 में हुआ था पहला कैंसर

ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. पिछले महीने, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रांग मैसेज शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'यही जीवन है! और आप इसका भरपूर लाभ उठाते हैं और इसका भरपूर लाभ उठाते हुए आपको एहसास होता है कि यह अनुभव कितना विनम्र करने वाला है. मैं ऐसी कई बहादुर महिलाओं को जानती हूं जिन्होंने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है.'

bollywood
अगला लेख