Begin typing your search...

'आत्मा जी दर्शन दो न...' Kapkapiii में Tusshar Kapoor और Shreyas Talpade की जोड़ी मचाएगी धमाल, देखें फर्स्ट पोस्टर

दिवगंत निर्देशक संगीथ सिवन और जयेश पटेल प्रोड्यूस्ड इस फिल्म के पोस्टर में 'ओइजा बोर्ड' नजर आ रहा है. उसके चारों तरफ कैंडेल रखी हुई है. जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. इस फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है.

आत्मा जी दर्शन दो न... Kapkapiii में Tusshar Kapoor और Shreyas Talpade की जोड़ी मचाएगी धमाल, देखें फर्स्ट पोस्टर
X
( Image Source:  Instagram : shreyastalpade27 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 April 2025 2:15 PM IST

'गोलमाल रिटर्न' से अपनी जोड़ी से धमाल मचाने के बाद तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के बार स्क्रीन पर अपना नया अवतार दिखाने वाले हैं. यह जोड़ी हॉरर कॉमेडी 'कपकपी' (Kapkapiii) में कॉमेडी का तड़का लगाएगी. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर जारी किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'रिलीज डेट की अनाउंसमेंट . ज़ी स्टूडियोज़ और ब्रावो एंटरटेनमेंट प्रेजेंट करते हैं - 'कपकापी'23 मई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.'

दिवगंत निर्देशक संगीथ सिवन और जयेश पटेल प्रोड्यूस्ड इस फिल्म के पोस्टर में 'ओइजा बोर्ड' नजर आ रहा है. उसके चारों तरफ कैंडेल रखी हुई है और नीचे लिखा है आत्मा जी दर्शन दो न.' इस पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स ने अपना एक्साइटमेंट रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक ने कहा, 'आपकी नई फिल्म के लिए एडवांस में बहुत-बहुत हार्दिक शुभकमनाएं फिल्म आपकी सुपर सुपरहिट होगी.' दूसरे ने कहा, 'कपकपी की टीम को ऑल द बेस्ट.' एक अन्य ने कहा, 'रीमेकवुड वापस आ गया है.'

बेस्ट हॉरर कॉमेडी

बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म के लिए पूरी स्टार कास्ट काफी एक्साइटेड है. टाइम्स नाउ के मुताबिक, श्रेयस ने शेयर किया जैसा की नाम से पता चलता है कि कपकपी रोंगटे खड़ा कर देनी वाली फिल्म है क्योंकि यह संगीथ सिवन की बेस्ट हॉरर कॉमेडी में से एक हैं और दर्शकों को डर के साथ बहुत मजा आने वाला है. हालांकि उन्होंने दिवगंत निर्देशक संगीथ सिवन के लिए दुख जताया कि आज वह हमारे बीच होते तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती वह मेरे पिता सामान हैं.'

नजर आएंगे ये कलाकार

'कपकपी' में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनकर शर्मा और अभिषेक कुमार जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म को ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें ज़ी स्टूडियोज़ प्रेजेंटर के रूप में शामिल है. पटकथा सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने लिखी है.

bollywood movies
अगला लेख