Begin typing your search...

कौन थे परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल? Ikkis से जारी Agastya Nanda का फौजी लुक

श्रीराम राघवन के कुशल निर्देशन में बनी 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा के साथ धर्मेंद्र, सिकंदर खेर, जयदीप अहलावत, श्री बिश्नोई, एकावली खन्ना और मोहन गोदारा जैसे टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म न केवल अरुण खेत्रपाल की शौर्यगाथा को जीवंत करेगी, बल्कि अगस्त्य नंदा के लिए भी एक बड़ा मंच साबित होगी.

कौन थे परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल? Ikkis से जारी Agastya Nanda का फौजी लुक
X
( Image Source:  Instagram : agastya.nanda, @Ra_THORe )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 Oct 2025 8:00 PM IST

भारतीय सिनेमा ने हमेशा से देश के सपूतों की वीरता को पर्दे पर उतारकर दर्शकों के दिलों को छुआ है. चाहे वह 'बॉर्डर' की गूंज हो, 'लक्ष्य' का जोश हो, या 'शेरशाह' की शौर्यगाथा, ये फिल्में हमें हमारे नायकों के बलिदान की याद दिलाती हैं. अब, एक और ऐसी ही इंस्पिरेशनल स्टोरी सिनेमाघरों में आने को तैयार है 'इक्कीस', जिसमें अगस्त्य नंदा भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ, दिग्गज स्टार धर्मेंद्र भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे, और इसे निर्देशित कर रहे हैं मास्टर कहानीकार श्रीराम राघवन.

मैडॉक फिल्म्स ने अरुण खेत्रपाल की जयंती के अवसर पर 'इक्कीस' का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें अगस्त्य नंदा एक सैनिक की वर्दी में दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. निर्माताओं ने इसे एक ऐसी कहानी बताया, जो 'हमेशा दिलों में बसी रहेगी.' मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान की इस पेशकश को दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. यह फिल्म न केवल एक सच्ची वीरगाथा को दर्शाएगी, बल्कि अगस्त्य नंदा की पहली थिएट्रिकल रिलीज़ भी होगी, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘द आर्चीज़’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी.

कौन थे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल?

पुणे में जन्मे अरुण खेत्रपाल एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां देशसेवा पीढ़ियों से चली आ रही थी. उनके परदादा सिख खालसा सेना में थे, दादाजी ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया, और उनके पिता, ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल, भारतीय सेना के इंजीनियर्स कोर के सम्मानित अधिकारी थे. अरुण स्वयं एक होनहार छात्र थे, जिन्होंने स्कूल में पढ़ाई और एक्सट्राकररिकुलर एक्टिविटीज में आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस किया. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में दाखिला लेने के बाद, उन्होंने अपने स्क्वाड्रन को चैंपियनशिप तक पहुंचाया. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से ट्रेनिंग पूरा करने के बाद, उन्हें 17 पूना हॉर्स रेजिमेंट में कमीशन मिला.

1971 का युद्ध और अरुण का बलिदान

1971 के भारत-पाक युद्ध में अरुण और उनकी रेजिमेंट को बसंतर नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल बनाने का जिम्मा सौंपा गया. यह मिशन पूरा तो हुआ, लेकिन बारूदी सुरंगों ने उनकी टुकड़ी को आगे बढ़ने से रोका. जब साथी सैनिकों को तत्काल मदद की जरूरत पड़ी, तो अरुण ने अपने टैंकों के साथ दुश्मन की ओर बढ़ने का साहसिक फैसला लिया. भारी गोलीबारी के बीच, उन्होंने और उनके दो साथी टैंकों ने 10 दुश्मन टैंकों को नष्ट कर दिया. इस दौरान अरुण का टैंक दुश्मन की गोलियों का निशाना बना, और मात्र 21 साल की उम्र में वे शहीद हो गए. उनकी अदम्य वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जिससे वे इस सर्वोच्च वीरता पुरस्कार के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता बने.

'इक्कीस' की स्टारकास्ट और खासियत

श्रीराम राघवन के कुशल निर्देशन में बनी 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा के साथ धर्मेंद्र, सिकंदर खेर, जयदीप अहलावत, श्री बिश्नोई, एकावली खन्ना और मोहन गोदारा जैसे टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म न केवल अरुण खेत्रपाल की शौर्यगाथा को जीवंत करेगी, बल्कि अगस्त्य नंदा के लिए भी एक बड़ा मंच साबित होगी. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती होने के नाते, अगस्त्य के लिए एक्टिंग और सिनेमा का जुनून स्वाभाविक है. उनकी पहली फिल्म ‘द आर्चीज़’ ने उन्हें डिजिटल दर्शकों का प्यार दिलाया, और अब 'इक्कीस' के साथ वे सिनेमाघरों में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. वहीं इस फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया डेब्यू कर रही हैं.

bollywood
अगला लेख