Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa ने करवाई लिंग जांच? बताया बेटा होगा या बेटी
भारती ने यह भी बताया कि न सिर्फ बाहर के लोग, बल्कि उनके अपने परिवार वालों ने भी उन्हें बच्चे के लिंग का चेकअप कराने की सलाह नहीं दी. उन्होंने कहा, 'हमारे घर वाले भी नहीं बोले कि जाकर चेक करवा लो. लेकिन लोग मुझे इतने मैसेज कर रहे हैं कि तुम विदेश में हो, वहां चेक करवा लो.

6 अक्टूबर 2025 को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी शेयर की, जिसने सभी को चौंका दिया. इस कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. भारती और हर्ष पहले से ही अपने प्यारे बेटे लक्ष्य के माता-पिता हैं, जो उनका पहला बच्चा है. अभी यह खुशहाल परिवार स्विट्जरलैंड में समय बिता रहा है, और वहां से उन्होंने यह प्यारी खबर अपने फैंस के साथ शेयर की. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, फैंस और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी.
हर कोई इस खबर से बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रहा था. हाल ही में एक वीडियो में भारती ने अपने दूसरे बच्चे के आने के समय और कुछ अन्य बातों का खुलासा किया, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. हाल ही में रिलीज हुए एक वीडियो में भारती ने अपने फैंस से खुलकर बात की और अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी. टाइम्स नाउ के मुताबिक, कॉमेडियन ने हंसते हुए अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा, 'आप सब लोग लगातार पूछ रहे हैं कि दूसरा बच्चा कब आएगा, तो मैं आपको बता दूं कि हमारा दूसरा बच्चा अगले साल यानी 2026 में आने वाला है.' इस अनाउंसमेंट के साथ ही उनके फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए.
बच्चे के लिंग को लेकर अटकलें
जैसे ही दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैली, लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे, खासकर कि यह बच्चा लड़का होगा या लड़की। सोशल मीडिया पर कई लोग अटकलें लगाने लगे और तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि शायद भारती और हर्ष ने विदेश में जाकर चेकअप करवाया होगा और बच्चे के लिंग का पता लगा लिया होगा। लेकिन भारती ने इन सभी बातों को साफ करते हुए अपनी राय रखी.
हमने विदेश में चेकअप करवाया?
उन्होंने आगे अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा, 'लोग बोल रहे हैं कि अब भारती खुलकर कह रही है कि लड़का हो या लड़की, लेकिन मुझे तो बस एक हेल्दी बेबी चाहिए. जो भी हो, मैं उसका स्वागत करूंगी. कुछ लोग कह रहे हैं कि हम विदेश गए और वहां चेक करवाकर आए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं कभी भी कानून के खिलाफ नहीं जाती. भला चेक करवाकर हमें क्या करना है? हमारे पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है. हर्ष और मैं मेहनत से अच्छा कमा रहे हैं, तो लड़का हो या लड़की, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। जो भी भगवान हमें देंगे, हम उसका पूरा सम्मान करेंगे और प्यार देंगे.'
परिवार की सलाह और भारती का नजरिया
भारती ने यह भी बताया कि न सिर्फ बाहर के लोग, बल्कि उनके अपने परिवार वालों ने भी उन्हें बच्चे के लिंग का चेकअप कराने की सलाह नहीं दी. उन्होंने कहा, 'हमारे घर वाले भी नहीं बोले कि जाकर चेक करवा लो. लेकिन लोग मुझे इतने मैसेज कर रहे हैं कि तुम विदेश में हो, वहां चेक करवा लो. लेकिन मुझे लगता है कि चेक करने की जरूरत भगवान को है, न कि मुझे भगवान जो फैसला करेंगे, वही ठीक होगा. वह अगर लड़की देगा तो देगा, और अगर लड़का देगा तो देगा. मुझे यकीन है कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, वे मेरी इस सोच को समझेंगे और मेरे साथ होंगे.'
भारती और हर्ष का प्यारा रिश्ता
भारती और हर्ष एक मिसाल हैं कि कैसे एक जोड़ा न सिर्फ पर्सनल लाइफ में खुशहाल है, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी एक-दूसरे का साथ देता है. दोनों अक्सर अपने फैंस के साथ अपने जीवन के खास पलों को शेयर करते हैं. पहली बार माता-पिता बनने के बाद, अब दूसरी बार यह खुशी मिलने से उनका परिवार और भी बड़ा होने जा रहा है. भारती की पॉजिटिव सोच और हर्ष का उनका साथ इस पूरे सफर को और खास बना रहा है.