कौन हैं पाकिस्तानी सिंगर Talha Anjum? नेपाल कॉन्सर्ट में लहराया भारतीय झंडा, कहा- नफरत करने वालों की नहीं करते परवाह
तल्हा अंजुम की उम्र अभी 30 साल के है. उनका जन्म और परवरिश पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हुई. : साल 2012 में तल्हा ने अपने दोस्त तल्हा यूनुस के साथ मिलकर रैप ग्रुप बनाया, जिसका नाम है यंग स्टनर्स (Young Stunners). यह ग्रुप पाकिस्तान ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया में बहुत मशहूर हो गया.
पाकिस्तान के मशहूर रैपर तल्हा अंजुम (Talha Anjum) इन दिनों पूरी दुनिया के सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसका कारण नेपाल में हुआ उनका एक कॉन्सर्ट है, जहां उन्होंने मंच पर भारतीय झंडा (तिरंगा) लहराया और उसे अपने कंधे पर ओढ़ लिया. यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो गया. कुछ लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भारत-पाकिस्तान के बीच प्यार और एकता का सुंदर मैसेज है.
लेकिन बहुत से लोग, खासकर पाकिस्तान में कुछ लोग, इसे गलत बता रहे हैं और तल्हा की आलोचना कर रहे हैं. तल्हा अंजुम ने खुद सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे दिल में किसी के लिए नफरत नहीं है. मेरी कला की कोई सीमा नहीं है अगर भारतीय झंडा लहराने से विवाद होता है तो होने दो, मैं दोबारा भी यही करूंगा. मैं नफरत फैलाने वाली सरकारों और मीडिया की परवाह नहीं करता उर्दू रैप हमेशा से बिना सीमा का रहा है और रहेगा.'
कौन हैं रैपर तल्हा अंजुम
तल्हा अंजुम की उम्र अभी 30 साल के है. उनका जन्म और परवरिश पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हुई. : साल 2012 में तल्हा ने अपने दोस्त तल्हा यूनुस के साथ मिलकर रैप ग्रुप बनाया, जिसका नाम है यंग स्टनर्स (Young Stunners). यह ग्रुप पाकिस्तान ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया में बहुत मशहूर हो गया. इनका गाना 'बर्गर-ए-कराची' तो सुपरहिट हो गया था. आज पाकिस्तानी उर्दू रैप में यंग स्टनर्स का नाम सबसे ऊपर आता है. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। भारत में इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी कलाकारों की प्रोफाइल अक्सर ब्लॉक रहती है, इसलिए भारत में लोग उनकी प्रोफाइल सीधे नहीं देख पाते, लेकिन उनके गाने और वीडियो फिर भी लाखों-करोड़ों बार देखे जाते हैं.
कुत्तों की तरह पीटा जाएगा
सिर्फ गाना ही नहीं, तल्हा ने एक्टिंग भी शुरू कर दी है. साल 2024 में उनकी पहली बड़ी फिल्म आई 'कटार कराची', जिसमें उनके साथ किन्ज़ा हाशमी और इमरान अशरफ भी थे. पहले भी तल्हा भारतीय सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में थे क्योंकि भारतीय रैपर नेज़ी (KR$NA) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें तल्हा अंजुम के बारे में कुछ खास नहीं पता और वे ज्यादा बड़े स्टार नहीं हैं. नेज़ी ने यहां तक कह दिया कि अगर तल्हा भारत आए तो मुंबई में उन्हें कुत्तों की तरह पीटा जाएगा. इस बात का तल्हा ने बहुत धांसू जवाब दिया. उन्होंने एक पूरा डिस ट्रैक (विरोधी गाना) बना दिया जिसका नाम है 'कौन तल्हा'. यह गाना दोनों देशों के रैप फैंस के बीच बहुत वायरल हुआ.
नेपाल कॉन्सर्ट में लहराया भारतीय झंडा
कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने तल्हा को भारतीय झंडा दिया. तल्हा ने उसे खुशी-खुशी लिया, सिर के ऊपर लहराया और फिर पूरे परफॉर्मेंस के दौरान कंधे पर ओढ़कर गाते रहे. यह देखकर कुछ लोग बहुत खुश हुए और बोले कि यह साउथ एशिया की एकता का शानदार उदाहरण है. लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोग इसे 'देशद्रोह' जैसा बता रहे हैं. तल्हा इस सबकी परवाह नहीं कर रहे उनका साफ कहना है कि कला और म्यूजिक में कोई बॉर्डर नहीं होता, प्यार और इंसानियत सबसे ऊपर है.





