Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani की तेलुगु में ग्रैंड एंट्री, महेश बाबू के भतीजे Jaya Krishna के साथ #AB4 से मचेगा तहलका!
राशा थडानी के लिए ये वाकई बहुत बड़ा और शानदार डेब्यू है. अभी से ही उनकी खूबसूरती और स्क्रीन पर मौजूदगी की लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राशा इन दिनों अपनी पहली हिंदी फिल्म 'लैके लाइका' की शूटिंग में भी बिजी हैं.
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे और स्वर्गीय सुपरस्टार कृष्णा के पोते जया कृष्णा घट्टामनेनी अब फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये युवा और हैंडसम एक्टर अपनी पहली फिल्म से ही धमाका करने वाले हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर अजय भूपति कर रहे हैं और फिल्म का संभावित टाइटल 'एबी4' रखा गया है. अब इस फिल्म की सबसे बड़ी और खुशी वाली खबर यह है कि उनके सामने फीमेल लीड के तौर पर बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आएंगी. जी हां, राशा थडानी भी इसी फिल्म 'एबी4' से तेलुगु सिनेमा में अपना ग्रैंड डेब्यू करने जा रही हैं.
निर्देशक अजय भूपति ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर इस खुशखबरी का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'तेलुगु सिनेमा में बहुत-बहुत स्वागत है हमारी खूबसूरत और टैलेंटेड राशा थडानी का. #एबी4 में उनकी शानदार स्क्रीन प्रजेंस और शानदार एक्टिंग देखने के लिए सभी तैयार रहें. राशा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'नई शुरुआत, ढेर सारा शुक्रिया और प्यार! आप सभी के प्यार के साथ मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं. इस मौके के लिए @dirajaybhupathi सर का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं! #AB4 #TeluguDebut.'
'लैके लाइका' की शूटिंग में बिजी राशा
राशा थडानी के लिए ये वाकई बहुत बड़ा और शानदार डेब्यू है. अभी से ही उनकी खूबसूरती और स्क्रीन पर मौजूदगी की लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राशा इन दिनों अपनी पहली हिंदी फिल्म 'लैके लाइका' की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस फिल्म में उनके हीरो 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा हैं. हाल ही में दोनों को दिल्ली में फिल्म के एक रोमांटिक प्रोमो गाने की शूटिंग करते देखा गया. शूटिंग दिल्ली के कई खूबसूरत लोकेशन्स जैसे विजय घाट, आईजी कॉलोनी, लोधी रोड और कनॉट प्लेस पर हुई. तस्वीरों में राशा और अभय वर्मा साथ में बहुत क्यूट और खुश नजर आ रहे हैं. ये गाना पूरी तरह से यंग रोमांस से भरा हुआ है और फिल्म में ढेर सारी मस्ती और रंगीन सीन होंगे. 'लैके लाइका' साल 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी.
'आजाद' से पहला डेब्यू
इस तरह राशा थडानी एक साथ हिंदी और तेलुगु दोनों इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं. उनके फैंस को अब दो-दो फिल्मों का इंतजार है. एक तरफ जया कृष्णा के साथ 'एबी4' और दूसरी तरफ अभय वर्मा के साथ 'लैके लाइका'. दोनों ही फिल्में राशा के करियर की शानदार शुरुआत साबित होने वाली हैं. बता दें कि राशा जिन्होंने अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ 'आजाद' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने जानकी बहादुर का किरदार निभाया, इस फिल्म से 'उई अम्मा' गाने ने खूब धूम मचाई. खासतौर पर राशा के डांस मूव्स और एक्टिंग दोनों ने दर्शकों का दिल जीता.





