Begin typing your search...

पुरुषों को एक बार पीरियड्स आना चाहिए....Rashmika Mandanna का बयान हुआ वायरल, मचा बवाल! अब दी सफाई

हाल ही में रश्मिका मंदाना अपने ही बयान पर बुरी तरह से फंस गई जब उन्हें होस्ट ने पूछा क्या पुरुषों को भी पीरियड्स आने चाहिए। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने हां, कहते हुए कहा कि वह चाहती है कि पुरुषों को भी पीरियड्स आए ताकि वह महिलाओं का दर्द समझ सके. हालांकि उनका यह बयान कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है.

पुरुषों को एक बार पीरियड्स आना चाहिए....Rashmika Mandanna का बयान हुआ वायरल, मचा बवाल! अब दी सफाई
X
( Image Source:  Instagram : rashmika_mandanna )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Nov 2025 12:42 PM

पैन इंडिया स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जिन्हें 'थामा' के बाद हाल ही में तेलुगु रोमांटिक फिल्म द गर्लफ्रेंड में देखा गया. अब वह अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल मंदाना ने जगपति बाबू के टॉक शो 'जयम्मु निश्चयम्मु रा' में मासिक धर्म (पीरियड्स) के दर्द पर खुलकर बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि महिलाओं को जितना पीरियड्स में दर्द होता है इसका अनुभव पुरुषों को भी होना चाहिए.

जब होस्ट जगपति बाबू ने रश्मिका से पूछा कि क्या वह वास्तव में मानती हैं कि पुरुषों को मासिक धर्म का अनुभव करना चाहिए?. सवाल पर उन्होंने कहा, 'हां, मैं चाहती हूं कि पुरुषों को कम से कम एक बार मासिक धर्म हो, ताकि वे दर्द और आघात को समझ सकें. हार्मोनल असंतुलन के कारण, हम उन फीलिंग्स को महसूस करते हैं जिन्हें हम समझ नहीं पाते हैं और आप पुरुषों पर यह दबाव नहीं दिखा सकते क्योंकि, चाहे आप कितना भी समझाएं, वे इस फीलिंग को नहीं समझते हैं इसलिए, अगर पुरुषों को सिर्फ एक बार मासिक धर्म होता है, तो उन्हें समझने दें कि मासिक धर्म का दर्द कैसा होता है.'

भगवान आप मुझे क्याें सता रहे हो

अपना पर्सनल एक्पीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'मुझे पीरियड्स में इतना भयानक दर्द होता है कि एक बार तो मैं बेहोश भी हो गई थी. मैंने कई टेस्ट करवाए और डॉक्टरों से सलाह ली, लेकिन किसी को नहीं पता कि ऐसा क्यों होता है. हर महीने मैं सोचती हूं, 'हे भगवान, आप मुझे इतना क्यों सता रहे हैं?' मुझे लगता है कि कोई भी इसे तभी समझ सकता है जब वह इसे अनुभव करे. इसलिए मेरा मानना है कि पुरुषों को कम से कम एक बार पीरियड्स ज़रूर होने चाहिए.'

विवाद के बाद सफाई

क्लिप वायरल होने और आलोचना मिलने पर रश्मिका ने वायरल पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन पर लिखा- और इस बारे में कोई बात नहीं करेगा.. शो और इंटरव्यू में जाने का डर मेरे लिए यही है.. मेरा मतलब कुछ और है, और इसे पूरी तरह से किसी और चीज़ में ले लिया गया है. उनका मूल मकसद सिम्पैथी बढ़ाना था, न कि पुरुषों को नीचा दिखाना. यह बयान महिलाओं के मासिक दर्द को अनदेखा न करने की अपील था, जो अक्सर नॉर्मल मान लिया जाता है.

शादी रचाने वाली है रश्मिका?

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रश्मिका को आयुष्मान खुराना के साथ 'थामा' में देखा गया था. वहीं हाल ही में उन्हें द गर्लफ्रेंड में देखा गया जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली और कहा गया कि रश्मिका की एक्टिंग नेशनल अवार्ड के लायक है. इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा के साथ अपनी शादी और सगाई को लेकर चर्चा में बनी हुई है. कई बार दोनों को सगाई की अफवाहों के बाद रिंग फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल साल 2026 की फरवरी में शादी रचाएगा जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों के शामिल होने की संभावना है.

bollywood
अगला लेख