Begin typing your search...

कौन हैं Kartik Aaryan की मिस्ट्री गर्ल? गोवा में मना रहे थे वेकेशन; वायरल तस्वीरों ने खोल दी पोल

कार्तिक आर्यन इन दिनों गोवा वेकेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ उनकी मिस्ट्री गर्ल के साथ डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया और Reddit पर तेजी से वायरल हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है.

कौन हैं Kartik Aaryan की मिस्ट्री गर्ल? गोवा में मना रहे थे वेकेशन; वायरल तस्वीरों ने खोल दी पोल
X
( Image Source:  Instagram: kartikaaryan, Reddit )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Jan 2026 8:31 AM

Kartik Aryan Mystery Girl: कार्तिक आर्यन इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. वहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. एक तरफ तो एक रहस्यमयी लड़की के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन दूसरी तरफ, उनकी कुछ नई तस्वीरें एक पूरी तरह अलग वजह से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. ये तस्वीरें एक फैन पेज ने शेयर की हैं, और इनमें कार्तिक बहुत ही साधारण और सरल अंदाज में नजर आ रहे हैं. लोग उनकी इस सादगी की बहुत तारीफ कर रहे हैं.

एक तस्वीर में कार्तिक गोवा के मशहूर रेस्टोरेंट 'कैवेटिना' के बाहर पूरे स्टाफ के साथ खड़े हैं. उन्होंने आरामदायक सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और सिर पर सन ग्लासेस लगाया हुआ है. वे स्टाफ के लोगों के साथ बहुत सहज तरीके से घुल-मिल गए हैं. सबके चेहरे पर मुस्कान है. इस फोटो में कार्तिक बिल्कुल नेचुरल लग रहे हैं, कोई स्टार जैसा दिखावा नहीं कर रहे. यह पल बहुत गर्मजोशी भरा और दिल को छूने वाला लगता है. लोग कह रहे हैं कि कार्तिक कितने 'डाउन टू अर्थ' हैं.

गोवा में कार्तिक का वेकेशन

उनकी हाल ही में गोवा वेकेशन की कुछ फोटोज रेडिट पर वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो इन छुट्टियों के दौरान अकेले नहीं थे. यूजर्स ने दावा किया है कि उसी बीच पर एक 'मिस्ट्री गर्ल' भी हॉलिडे मनाते हुए देखी गई थी. ये चर्चा तब तेज हुई, जब कार्तिक आर्यन ने गोवा से समंदर किनारे आराम फरमाते हुए अपनी फोटो पोस्ट की. इसी के बाद रेडिट यूजर्स ने बताया कि ग्रीस की रहने वाली एक महिला, जिसका नाम? है, उसने भी उसी जगह से मिलती-जुलती तस्वीरें पोस्ट की थी.

कार्तिक की मिस्ट्री गर्ल

तस्वीरों की तुलना करते हुए स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे, जिनमें यूजर्स एक जैसे बैकग्राउंड के बारे में बता रहे हैं. समुद्र तट का सेटअप, लाउंजर और यहां तक कि तौलिये रखने का तरीका भी एक जैसा लग रहा था. रेडिट पर चल रही चर्चाओं के अनुसार, यूजर्स अटकलें लगा रहे हैं कि कार्तिक आर्यन किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ गोवा में वेकेशन मना रहे थे. कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि वायरल होने से पहले कार्तिक उस मिस्ट्री गर्ल को सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर रहे थे. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Reddit

ये भी पढ़ें :बर्थडे पार्टी में नशे में धुत पावर स्टार Pawan Singh, केक काटना तो दूर पैरों पर खड़ा होना हुआ मुश्किल | Video Viral

कार्तिक आर्यन की फिल्म

कार्तिक को 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म में देखा गया इसमें अनन्या पांडे भी हैं. इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला है. इसके डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था – कुछ लोगों को यह काफी पसंद आई, तो कुछ ने इसे औसत बताया। बॉक्स ऑफिस पर भी यह ठीक-ठाक चली, लेकिन बहुत बड़ी हिट नहीं बन पाई.

Kartik Aaryanbollywood
अगला लेख