Begin typing your search...

कौन है सेलिना जेटली के पति पीटर हाग? घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद खूब हो रही चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ फरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का मामला मुंबई में दर्ज कराया है. जिसके बाद से सेलिना के पति पीटर की खूब चर्चा हो रही है कि आखिर पीटर कौन है और क्या करता है?

कौन है सेलिना जेटली के पति पीटर हाग? घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद खूब हो रही चर्चा
X
( Image Source:  X/ @theapril29th )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Nov 2025 5:48 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर की है. अदालत ने मंगलवार को पीटर हाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अभिनेत्री का आरोप है कि उन्हें शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया है, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौटना पड़ा.

सेलिना जेटली जो हाल ही में अपने भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली की UAE में हिरासत को लेकर भी चर्चा में थीं, अब एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में हैं. घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत दायर इस मामले ने उनके वैवाहिक जीवन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

याचिका में क्या हैं सेलिना जेटली के आरोप?

सेलिना द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि शादी के बाद से ही उन्हें उनके साथ शारीरिक हिंसा और उनका यौन उत्पीड़न होता रहा. उन्होंने दावा किया कि स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपने बच्चों के साथ ऑस्ट्रिया से भागकर भारत आना पड़ा.

कौन हैं पीटर हाग?

पीटर हाग एक ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने दुबई और सिंगापुर में बड़े-बड़े होटलों में अहम पदों पर काम किया. शादी से पहले वे दुबई के EMAAR Hospitality Group में मार्केटिंग और मैनेजमेंट की प्रमुख भूमिका निभा रहे थे. सेलिना और पीटर ने साल 2010 में शादी की थी. साल 2012 में दोनों के जुड़वां बेटों के माता-पिता बने.

कहां हुई थी सेलिना–पीटर की पहली मुलाकात

एक पुराने इंटरव्यू में सेलिना जेटली ने अपनी पहली मुलाकात को लेकर बातचीत करते हुए बताया था कि उनकी पीटर के साथ पहली मुलाकात दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. सेलिना ने कहा था कि “जैसे ही पीटर अंदर आए, मुझे अचानक महसूस हुआ कि यही मेरे पति होंगे, जबकि हम पहले कभी मिले भी नहीं थे. मैं खुद डर गई थी कि आखिर मुझे ऐसा क्यों लगा. बाद में पता चला कि पीटर के मन में भी यही भावना आई थी.”

bollywood
अगला लेख