घरेलू हिंसा का शिकार हुईं Celina Jaitly, ऑस्ट्रियाई पति के खिलाफ पहुंचीं कोर्ट; मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. सेलिना ने पति पर शारीरिक-मानसिक क्रूरता, मारपीट और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने पीटर हाग को नोटिस जारी कर दिया है. यह मामला उस वक्त सामने आया है जब एक महीने पहले ही सेलिना अपने भाई मेजर (रिटा.) विक्रांत जेटली के दुबई में कथित अवैध हिरासत में होने का केस लड़ रही थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई की एक अदालत में केस दर्ज कराया है. पीटर हाग ऑस्ट्रिया के एक बड़े होटल कारोबारी और बिजनेसमैन हैं. सेलिना ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उनके पति उन्हें घरेलू हिंसा करते हैं, मानसिक और शारीरिक रूप से क्रूरता करते हैं और छेड़छाड़ भी की है. इन आरोपों को सुनकर मुंबई की अदालत ने पीटर हाग को नोटिस भेज दिया है और उनसे इस मामले में जवाब मांगा है. अभी कोर्ट में अगली सुनवाई होनी बाकी है, इसलिए पूरी डिटेल्स का इंतजार है.
सेलिना जेटली और पीटर हाग की शादी साल 2011 में ऑस्ट्रिया में बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के एक साल बाद ही मार्च 2012 में सेलिना ने जुड़वां बेटों विन्स्टन और विराज को जन्म दिया. इसके बाद 2017 में एक बार फिर सेलिना ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया, लेकिन बहुत दुख की बात यह रही कि उनमें से एक बच्चे की जन्म के कुछ समय बाद ही दिल की गंभीर बीमारी (हाइपोप्लास्टिक हार्ट डिजीज) की वजह से मौत हो गई. इस सदमे के बाद भी सेलिना ने हिम्मत नहीं हारी.
इन फिल्मों में आईं है नजर
सेलिना 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक यू', 'अपना सपना मनी मनी' और 'मनी है तो हनी है' जैसी फिल्मों में देख चुके है. पिछले कई सालों से वे फिल्मों से दूर हैं और सिर्फ कोई बड़ी निजी घटना होने पर ही खबरों में आती हैं. दिलचस्प बात यह है कि पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का यह केस ठीक उसी समय आया है, जब एक महीना पहले ही सेलिना ने अपने बड़े भाई के लिए दूसरा केस लड़ रही थी. सेलिना के भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत जेटली दुबई में रहते हैं. सेलिना का आरोप है कि सितंबर 2024 में उनके भाई को दुबई में कुछ लोग जबरदस्ती अगवा करके कहीं ले गए और अवैध रूप से हिरासत में रखा हुआ है.
भाई के लिए लगा रही हैं गुहार
विक्रांत जेटली दुबई में MATITI नाम की एक बड़ी कंपनी में काम करते थे, जो बिजनेस कंसल्टिंग और रिस्क मैनेजमेंट का काम करती है. सेलिना ने दिल्ली की अदालत में गुहार लगाई थी कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय उनके भाई की कोई खबर तक नहीं दे रहे. अदालत ने सुनवाई के बाद अधिकारियों को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द विक्रांत जेटली से परिवार का संपर्क करवाएं और उनकी पत्नी व सेलिना से बातचीत का मौका दें.
कौन हैं सेलिना जेटली और उनके पति पीटर हाग?
1981, काबुल (अफगानिस्तान) में जन्मी सेलिना जेटली बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विनर रही है. वह 2001 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स बनी. उसी साल मिस यूनिवर्स 2001 में चौथी रनर-अप रही. उन्होंने साल 2001 में 'जनसन' से डेब्यू किया. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद बोनी कपूर की 'नो एंट्री' में किया गया. पिछले 8-10 साल से फिल्मों से लगभग दूर हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और संयुक्त राष्ट्र की LGBTQ+ अधिकारों की एम्बेसडर भी रह चुकी हैं. वहीं बात करें उनके ऑस्ट्रियाई पति की तो पीटर हाग होटलियर और बिजनेसमैन हैं. ऑस्ट्रिया और दुबई में लग्जरी होटल्स और रियल एस्टेट का बड़ा बिजनेस चलाते हैं. वे एक जाने-माने होटल चेन ग्रुप से जुड़े हैं और दुबई में भी उनकी अच्छी पकड़ है. सेलिना और पीटर की मुलाकात 2010 में दुबई में हुई थी. दोनों ने 2011 में ऑस्ट्रिया में शादी की.





