Begin typing your search...

Manoj Kumar के दौर के एक्‍टर्स का आज क्‍या है हाल? यह एक्टर हुआ करते थे जिगरी यार

1960 और 1970 के दशक में फेम पाने वाले कई एक्टर्स, जिनमें मनोज कुमार, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अन्य दिग्गज शामिल हैं. धर्मेंद्र और मनोज गहरे दोस्त भी रहे हैं. कहा जाता था है कि मनोज, धर्मेंद्र को प्यार से धर्मू कहते थे.

Manoj Kumar के दौर के एक्‍टर्स का आज क्‍या है हाल? यह एक्टर हुआ करते थे जिगरी यार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 April 2025 5:23 PM

मनोज कुमार (Manoj Kumar), जो 1960 और 1970 के दशक में एक जाने माने एक्टर और फिल्म निर्माता थे. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को आकार देने में सबसे भूमिका निभाई। आज, उनके दौर के कई एक्टर या तो फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वहीं उनके दौर के एक्टर्स अन्य क्षेत्रों में चले गए हैं, जबकि कुछ ने सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति बनाए रखी है. उस दौर के एक्टर्स की स्थिति के कुछ नार्मल पहलू इस प्रकार हैं.

1960 और 1970 के दशक में फेम पाने वाले कई एक्टर्स, जिनमें मनोज कुमार, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अन्य दिग्गज शामिल हैं. धर्मेंद्र और मनोज गहरे दोस्त भी रहे हैं. कहा जाता था है कि मनोज, धर्मेंद्र को प्यार से धर्मू कहते थे. बता दें कि मनोज, हेमा के साथ 'सन्यासी' (1975), 'दस नंबरी' (1976), 'शिरडी के साईं बाबा' (1977), 'क्रांति' (1981), 'संतोष' (1989) जैसी फिल्में की है. जहां हेमा मालिनी सक्रिय रूप से राजीनीति में बनी हुई है. वहीं बात करें धर्मेंद और मनोज की तो उन्होंने साथ में 'मेरा नाम जोकर', 'शादी' और 'मैदान-ए-जंग' में काम किया है. 'मैदान-ए-जंग' मनोज की आखिरी फिल्म थी.

शशि कपूर

वहीं एक दौर था जब दिवगंत सुपरस्टार शशि कपूर को मनोज का कॉम्पिटिटर माना जाता था. एक इंटरव्यू में भारत कुमार से पूछा गए था कि उन्होंने दूसरे एक्टर्स के मुकाबले बेहद कम फिल्में की है?. जिसके जवाब में दिग्गज एक्टर ने कहा, 'मैं फिल्मी पर्सन रहकर कभी लालची नहीं रहा हूं. एक एक्टर होने के नाते मैं ऐसा नहीं रहा हूं. जहां मेरे कंटेम्परीज धर्मेंद्र और शशि कपूर 300 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं मैंने अपने पूरे करियर में महज में 35 फिल्मों काम किया है. बता दें कि मनोज और शशि ने 'क्लर्क', 'रोटी कपड़ा और मकान' में साथ काम किया. 4 दिसंबर साल 2017 को शशि का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया.

राजेश खन्ना

जैसे-जैसे एक्टर्स की उम्र बढ़ती गई, उनके जीवन में हेल्थ एक गंभीर मुद्दा बनता गया, और उस दौर के कई एक्टर्स को स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. जिसमें से राजेश खन्ना भी शामिल है. राजेश खन्ना जिनका 2012 में निधन हो गया और शशि कपूर जैसे कुछ दिग्गजों बाद के सालों में बीमारियों के कारण इस दुनिया से चले गए. हालांकि उनसे जुड़ा एक किस्सा है, जब मनोज कुमार चाहते थे कि राजेश खन्ना उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'उपकार' में काम करें. लेकिन बात नहीं बनी तो प्रेम चोपड़ा ने यह रोल किया. इसके बाद मनोज कुमार चाहते थे कि राजेश खन्ना 'नया भारत' में भी हों, लेकिन डेट्स की समस्या के कारण यह फिल्म बंद हो गई क्योंकि इस फिल्म में कई स्टार्स शामिल थे. यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि राजेश खन्ना के फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से ही वे और मनोज कुमार अच्छे दोस्त हैं.

अरुणा ईरानी

मनोज कुमार ने निर्देशित फिल्म 'उपकार' से अरुणा ईरानी को लॉन्च किया था. अब एक्ट्रेस ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म के दौरान उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, उनके फेफड़े में पानी भर गया था. उस मुश्किल घड़ी में मनोज कुमार ने उनका बेहद ख्याल रखा था. वह अस्पताल में उनके साथ रहा करते थे. अरुणा बताती हैं अगर मनोज मनोज जी ने दस फ़िल्में बनाई है वह उनकी कम से कम उनकी नौ फिल्मों में हैं. जिसमें से 'रोटी कपड़ा और मकान' भी है. अरुणा जिन्हें हाल ही व्हील चेयर में देखा गया था जिससे उनके कई फैंस परेशान हो गए थे.

कहां हैं मनोज की खूबसूरत को-एक्ट्रेस

मनोज के साथ काम करने वालों की लिस्ट बेहद लंबी है. जिसमें आशा पारेख, सायरा बानो, वहीदा रहमान और मुमताज का नाम शामिल है. मनोज ने सायरा बानो के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पूरब पश्चिम' की. हालांकि वह अब अपने दिवगंत पति और दिग्गज स्टार दिलीप कुमार के निधन के बाद अकेले रह रही हैं. वहीं उन्होंने वहीदा और मुताज के साथ 'पत्थर के सनम' में साथ काम किया. जहां वहीदा चकचौंध से दूर हैं और बड़े-बड़े इवेंट्स में अपनी उपस्थिति बनाएं रखती हैं और मुमताज जिन्होंने सालों पहले इंडस्ट्री को अलविदा कहकर शादी कर ली और अब वह अपने परिवार के साथ विदेश में रह रही हैं.

bollywood
अगला लेख