Begin typing your search...

Manoj Kumar Family Tree: पाकिस्तान से आए, बेटों और भाई ने छोड़ी फिल्‍म इंडस्ट्री, पोती करती हैं यह काम

हालांकि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह पत्नी शशि गोस्वामी से शादी कर चुके थे. उनके दो बेटे हैं. विशाल गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी. आइए नजर डालते हैं एक्टर के फैमिली ट्री पर.

Manoj Kumar Family Tree: पाकिस्तान से आए, बेटों और भाई ने छोड़ी फिल्‍म इंडस्ट्री, पोती करती हैं यह काम
X
( Image Source:  x )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 April 2025 2:08 PM IST

दिग्गज भारतीय एक्टर और फ़िल्म निर्माता मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब हमारे बीच नहीं रहे. 4 अप्रैल 2025 को उम्र संबंधी लंबी बिमारियों के चलते उनका निधन हो गया. 24 जुलाई, 1937 को एबटाबाद, ब्रिटिश भारत (अब खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में) में जन्मे हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी, वे और उनका परिवार विभाजन के दौरान दिल्ली चले गए जब वे 10 साल के थे. मनोज कुमार के माता-पिता, एच.एल. गोस्वामी और कृष्णा कुमारी गोस्वामी को इस दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसमें दंगों में एक नवजात बेटे की मौत भी शामिल है.

बाद में उन्होंने दिग्गज दिवगंत स्टार दिलीप कुमार, अशोक कुमार और कामिनी कौशल के प्रति अपनी तारीफ से प्रेरित होकर, खासतौर से फिल्म 'शबनम' में दिलीप कुमार के किरदार के बाद, अपना स्क्रीन नाम 'मनोज कुमार' अपना लिया. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह पत्नी शशि गोस्वामी से शादी कर चुके थे. उनके दो बेटे हैं. विशाल गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी. आइए नजर डालते हैं एक्टर के फैमिली ट्री पर.

तीर्थयात्रा में पिता की मौत

पंजाबी हिंदू ब्राह्मण एच.एल. गोस्वामी 1947 में भारत के विभाजन के समय अपने परिवार के साथ एबटाबाद (अब पाकिस्तान) के पास जंडियाला शेर खान से दिल्ली आ गए थे. 1983 में तीर्थयात्रा से लौटते समय भयंदर क्रीक के पास एक पुल से गिरकर उनकी दुखद मौत हो गई. विभाजन के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें दंगों के दौरान अपने नवजात बेटे को खोना भी शामिल है.

भाई राजीव गोस्वामी

राजीव गोस्वामी, मनोज कुमार के छोटे भाई हैं. हालांकि कथित तौर पर राजीव ने महज चार फिल्में की लेकिन उन्हें अपने भाई की तरह प्रसिद्धि नहीं मिली. उन्होंने मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ पेंटर बाबू में स्क्रीन शेयर की. इसके बाद वह 'देशवासी', कलयुग और रामायण जैसी फिल्मों में नजर आए. यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली और आज राजीव इंडस्ट्री से दूर गुमनानी की जिंदगी बीता रहे हैं.

क्या करते हैं छोटे बेटे विशाल गोस्वामी

सबसे पहले बात करते हैं विशाल गोस्वामी की जिन्होंने पिता के ऑपोज़िट म्यूजिक में अपना करियर चुना. 1988 में विशाल ने 'सुराही' नाम से एक ग़ज़ल एल्बम रिलीज़ किया. यह एक फैमिलियर प्रोजेक्ट था - मनोज कुमार ने गीत लिखे और महान राज कपूर ने इंट्रोडक्टरी डिस्क्रिप्शन दिया था. एल्बम में विशाल का म्यूजिक और कला के प्रति झुकाव झलकता है, हालांकि इसे व्यापक प्रसिद्धि नहीं मिली. विशाल 24 फरवरी, 1990 में प्रिया गोस्वामी से शादी की. जिनके दो बच्चे हैं वंश गोस्वामी और मुस्कान गोस्वामी. मनोज की पोती और विशाल की बेटी मुस्कान एक फैशन डिजाइनर हैं जो मनीष मल्होत्रा के साथ काम करती है.

कुणाल ने एक्टिंग छोड़ शुरू किया बिजनेस

कुछ हद तक अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, कुणाल गोस्वामी कमर्शियल सफलता कम मिली. कुणाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में शुरुआत की और बाद में लीड भूमिकाएं निभाईं. उनकी कुछ फ़िल्मों में 'घुंघरू की आवाज़' (1981) और 'कलाकार' (1983) शामिल हैं, जहां उन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया. उनके पिता मनोज कुमार ने उन्हें 'जय हिंद' (1999) में निर्देशित किया, जो एक देशभक्ति फ़िल्म थी जो मनोज की सिनेमाई विरासत से मेल खाती थी, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. असफलताओं के बाद कुणाल ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार किया. वह दिल्ली आए और केटरिंग का बिजनेस स्टार्ट किया जो सौभाग्य से सफल साबित रहा. कुणाल ने 2005 में रीती गोस्वामी से शादी किया, जबकि इससे पहले उनकी पूजा चोपड़ा से सगाई 2001 में टूट गई थी. कुणाल और रीती का एक बेटा है जिसका नाम करम है.

bollywood
अगला लेख