Begin typing your search...

'अब वॉर चाहिए..' पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा Khushboo Patani का गुस्सा, यूक्रेन-इजराइल का दिया हवाला

कश्मीर आतंक हमले से पूरा भारत देश गुस्से में हैं, जिसमें कई आम लोगों समेत फिल्मी सितारें दुख व्यक्त करने आगे आए. अब दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी, जो एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी हैं उनका इस हमले से खून खौल गया है जिन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अब शांति से बातचीत करने के समय खत्म हो गया है.

अब वॉर चाहिए.. पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा Khushboo Patani का गुस्सा, यूक्रेन-इजराइल का दिया हवाला
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 April 2025 12:01 PM IST

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) की बहन खुशबू पटानी (Khushboo Patani) , जो भारतीय सेना में मेजर रह चुकी हैं, ने बुधवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद एक आक्रोशित संदेश जारी किया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. अपने वीडियो संदेश में खुशबू ने कहा कि अब पाकिस्तान के खिलाफ वॉर छेड़ने का समय आ गया है और भारत को इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं भारतीय सेना में रही हूं और दो साल तक कश्मीर में पोस्टेड थी. मैंने पहलगाम को नजदीक से देखा है, मैं उस जगह के हर कोने को जानती हूं. अब वक्त आ गया है कि हम इसे सिर्फ एक आतंकी हमला कहना बंद करें. ये पूरी तरह से पाकिस्तानी सेना की साजिश है.'

कब करते रहेंगे एयरस्ट्राइक?

खुशबू ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि वॉर लास्ट ऑप्शन होना चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि अब हम उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. हमने पिछले 75 सालों से पाकिस्तान की हरकतों को झेला है, लेकिन अब और नहीं. अगर पाकिस्तानी सेना शामिल नहीं होती, तो इतना बड़ा हमला कैसे मुमकिन होता?.' उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री जरूर कुछ ठोस कदम उठाएंगे, लेकिन साथ ही सवाल किया कि हम कब तक सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करते रहेंगे?.'

शांति से बातचीत का मतलब नहीं रहा

उन्होंने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सीधा युद्ध घोषित करे, जैसे इजरायल ने गाजा पर किया और रूस ने यूक्रेन पर.' पूर्व मेजर खुशबू पटानी ने जोर देते हुए कहा, 'मैं खुद सेना का हिस्सा रह चुकी हूं और मुझे पता है कि हमारे पास काफी रिसोर्स हैं पाकिस्तान से युद्ध छेड़ने के लिए, अब शांति से बातचीत का कोई मतलब नहीं रह गया है. उनका असली मकसद जिहाद है और वे भारतीयों से नफरत करते हैं, चाहे वह किसी भी धर्म के हों.'

पहलगाम ट्यूरिस्टों पर हमला

वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, 'मेरा खून खौल रहा है, जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की जान ली, अब समय आ गया है कि उन्हें उसी तरह जवाब दिया जाए.' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लाखों लोगों ने उनके गुस्से और भावना का सपोर्ट किया. बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर हमला किया था, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की जान चली गई. वह स्थानीय घुड़सवार एक आतंकवादी से भिड़ गया था ताकि पर्यटकों को बचा सके. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के आतंकी संगठन ने ली है, जबकि पाकिस्तानी सेना ने किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है.

bollywoodआतंकी हमला
अगला लेख